बड़ी खबर

RBI ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 3 गिरफ्तार, पूछताछ जारी

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर आ रही है. आरबीआई कार्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गुजरात के वडोदरा से तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तीनो आरोपियों को मुंबई लाया गया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

तीनों आरोपियों पर RBI को मेल भेजकर 11 जगहों पर ब्लास्ट की धमकी देने के आरोप है. धमकी देने के पीछे का मकसद फिलहाल स्प्ष्ट नहीं है. गिरफ्तार के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच तीनों के बैक ग्राउंड को खंगालने में जुट गई है. बता दें कि रिजर्ब बैंक को एक धमकी भरा मेल भेजा गया था. इसमें 11 बम विस्फोटों के बारे में बात की गई थी.

हालांकि आरबीआई की केंद्रीय कार्यालय इमारत और दो अन्य बैंकों समेत इन स्थानों पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की ईमेल आईडी पर मंगलवार सुबह करीब 10.50 मिनट पर ‘खिलाफत डॉट इंडिया’ नामक आईडी से ईमेल भेजा गया, जिसमें आरबीआई की नई केंद्रीय कार्यालय इमारत, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉप्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर में बम धमाके की धमकी दी गई.


FIR के मुताबिक के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने विस्फोट करने की धमकी देते हुए मांग की कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें और ‘बैंकिंग घोटाले’ के खुलासे को लेकर एक विस्तृत बयान जारी करें. इसमें ईमेल के हवाले से कहा गया है, ‘मुंबई में विभिन्न स्थानों पर 11 बम लगाए गए हैं और फोर्ट में आरबीआई की नयी केंद्रीय कार्यालय इमारत, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर में दोपहर 1:30 मिनट पर विस्फोट होंगे. सभी 11 बम में एक के बाद एक विस्फोट होगा.’

RBI को बम की धमकी वाले ईमेल में आरबीआई कार्यालयों, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बम की धमकी के बारे में लिखा गया था. मेल में कहा गया था कि मुंबई में 11 जगहों पर बम लगाया गया है और धमाका दोपहर 1.30 बजे होगा. पुलिस ने सभी स्थानों की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर जांच जारी है.

Share:

Next Post

राजस्थान के 4 मरीजों में मिला कोरोना का JN.1 न्यू सब-वेरियंट, 1 मरीज की हुई मौत

Wed Dec 27 , 2023
जयपुर: देशभर में वापस फैल रहे कोरोना के खौफ के बीच राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान में कोरोना के नए सब-वेरियंट JN.1 की पुष्टि हुई है. जीनोम सिक्वेसिंग में राजस्थान में चार मरीजों में JN.1 सब-वेरियंट मिला है. सूबे के झुंझुनूं, अजमेर, भरतपुर और दौसा जिले मिले 1-1 मरीज में JN.1 की […]