देश मनोरंजन

दीपिका के तीन को-सुपरस्टार्स को जारी हो सकता है समन

मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिये शनिवार सुबह दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचीं थीं। दीपिका से एनसीबी ने ड्रग्स चैट को लेकर पूछताछ की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी अब 3 सुपरस्टार्स को समन भेजने वाली है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ऐक्टर्स ने दीपिका के साथ काम किया है।

खबर के अनुसार एक्टर्स के इनीशियल्स ‘S’, ‘R’ और ‘A’ हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, ऐक्टर ‘A’, खुद ड्रग्स लेता है और दूसरों को भी सप्लाई करता है। इस केस में एक क्रिकेटर का नाम जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एनसीबी ने 3 संदिग्ध ऐक्टर्स के फोन सर्विलांस पर लिए हैं। अभी तक ड्रग्स मामले में केवल एक्ट्रेस के नाम ही सामने आए हैं। दीपिका पादुकोण के फोन का डेटा रिट्रीव करने की बात भी सामने आ रही है।

वहीं, दीपिका की मैनेजर करिश्मा से शुक्रवार को भी पूछताछ हुई थी और इस दौरान उन्होंने सिगरेट पीने की बात स्वीकार की थी लेकिन ड्रग्स लेने से इनकार किया था। दीपिका और करिश्मा के बीच 28 अक्टूबर 2017 का चैट सामने आया है जिसके बारे में दीपिका ने यह स्वीकार किया है वह उनके ही चैट हैं। दीपिका ने कहा है कि ड्रग्स नहीं बल्कि डूप लेते हैं जो एक अलग तरह का सिगरेट होता है जिसमें कई चीजें भरी होती हैं।

एनसीबी की टीम ने जब चैट में इस्तेमाल किए गए हैश और वीड शब्दों के बारे में पूछा तो दीपिका ने इस पर गोल-मोल जवाब दिए हैं। दीपिका ने यह तो माना है कि डूप (सिगरेट) पीती हैं लेकिन क्या इसमें ड्रग्स भी होता है, इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली है।

Share:

Next Post

रिलायंस रिटेल में 0.84% हिस्सेदारी के लिए 3,675 करोड़ निवेश करेगी General Atlantic

Wed Sep 30 , 2020
नई दिल्ली। रिलायंस जियो में बड़ा निवेश करने के बाद अब अमेरिकन प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक RRVL में 3675 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। इस महीने की शुरुआत में दुनिया की दिग्गज टेक इन्वेस्टर कंपनी सिल्वर लेक ने भी रिलायंस रिटेल में 7500 […]