इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर-दुबई के लिए तीन उड़ानें मंजूर

 

इन्दौर। वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है। वहीं यहां जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए भी विशेष उड़ाने शुरू की जा रही है। इन्दौर से दुबई के लिए सीधी तीन उड़ान को अभी अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च से केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते विदेशी उड़ानों को प्रतिबंधित कर रखा है। स्पाइस जेट एयर बबल योजना के तहत 16, 23 और 30 सितम्बर को इन्दौर के एयरपोर्ट से दुबई के लिए सीधी उड़ान भरी जाएगी, जिसमें इन्दौर में फंसे और दुबई जाने वाले यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से 34 उड़ानों का संचालन हो रहा है। हालंाकि लाकडाउन के पहले यह संख्या 92 उड़ानों की थी और इंदौर से दुबई हफ्ते में 3 दिन की ही उड़ान सेवा मिल रही थी।

Share:

Next Post

भारतीय वैक्‍सीन का डेटा चुराने में लगे है जासूस

Sun Sep 6 , 2020
नई दिल्ली। भारत बायोटेक द्वारा बनाई कोविड-19 की वैक्‍सीन Covaxin को इंसानों पर दूसरे दौर के ट्रायल की अनुमति मिल चुकी है। एक्‍सपर्ट कमिटी ने कहा है कि इस बार 380 लोगों पर ट्रायल होना चाहिए। पहले फेज में यह वैक्‍सीन पूरी तरह सेफ पाई गई थी। देशभर में 375 लोगों पर इसका ट्रायल किया […]