भोपाल। राजधानी की कोलार पुलिस ने महिला सहित तीन सदस्य चोर गिरोहा का भांडाफोड़ किया है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख रूपए कीमत के चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। गिरोह के पुरुष चोरी की वारदतें करते थे। जबकि महिला चोरी के जेवरात को कम दामों में खपाने का काम करती थी। टीआई सुधीर अरजरिया के अनुसार कल थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की एक महिला सोने चांदी के जेवरात कम दामों में खपाने की फिराक में घूम रही है। सूचना के बाद में पुलिस टीम ने आरोपिया को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। उसकी गोद में एक बच्चा था तथा एक हाथ में पालिथिन थी। पालिथिन को चेक करने पर एक सोने का मंगलसूत्र अन्य सोने व चांदी का सामान जब्त किया गया। जिसकी कीमत करीब तीन लाख रूपए थी। महिला को थाने लाकर पूछताछ में उसने स्वयं की पहचान रितेश बाई पति विक्की सिसोदिया (22)निवासी न्यू अंबेडकर नगर के रूप में बताई। आगे महिला ने अपने पास मौजूद जेवरात चोरी के होना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर रितेश पवार पिता बने सिंह और बैजू सोलंकी पिता भूर सिंह दोनों निवासी न्यू अंबेडकर नगर को गिरफ्तार किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों पुरुष साथी चोरी करते तथा व चोरी का सामान खपाने का काम करती थी। पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।
– डॉ. राकेश राणा आधुनिक समाज में सोशल मीडिया प्रभावी भूमिका के साथ उभर रहा है। लोग ऑडियो, वीडियो, कॉल, संदेश, फोटो, प्रतीक सब जब चाहे क्षण भर में इधर से उधर दुनिया भर में भेज रहे हैं। इसके जरिये कम खर्च, कम समय और कम उर्जा लगाकर पूरी दुनिया को दूहने में लगे हैं। […]
रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सात दिवसीय जनसंपर्क यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को विभिन्न गांवों के लोगों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि जनता के आशिर्वाद से मुझे कार्य करने की ऊर्जा मिलती है। आप सबके सहयोग से ही देवतालाब विधानसभा क्षेत्र को […]
अफसर-नेताओं की दुधारू गाय मेंटाना म प्र में पिछले 2 साल से जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है राजू मेंटाना। प्रदेश में हजारों करोड़ रुपए के ठेके लेने वाला मेंटाना ग्रुप के कर्ताधर्ता राजू मेंटाना इस उपचुनाव में भी मुद्दा बन गए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल दागा कि गोपाल […]
भोपाल। भोपाल में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती ने भागकर शादी की तो नाराज पिता ने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं पिता ने अपनी ही बेटी को अपनी हवस का शिकार भी बनाया। युवती के छह महीने के बच्चे की मौत पहले ही हो गई थी। […]