इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सांसद के घर के पास से बाइक चुराते तीन बदमाश कैमरे में कैद

  • पंद्रह दिनों में पॉश कॉलोनी से आधा दर्जन बाइक चोरी, ताला तोडक़र बाइक धका ले गए

इंदौर। शहर में वाहन चोरी (Vehicle theft) आम आम बात है, लेकिन कल सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बिल्डिंग (Building) से तीन चोर एक बाइक चुराते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। वह बाइक को धकाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां पंद्रह दिनों में आधा दर्जन गाडिय़ां चोरी हुई हैं।


सांसद लालवानी (MP Shankar Lalwani) के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित हिमशिखा अपार्टमेंट (Himshikha Apartment) की पार्किंग (Parking) से कल तीन बाइक सवार बदमाश एक बाइक चुराकर ले गए। तीनों एक बाइक पर आए। उनमें से पहले एक अंदर गया और रैकी (Reiki) की। इसके बाद बाइक से दूसरा भी बदमाश उतरा और फिर दोनों पार्किंग (Parking) में घुसे और ताला तोडक़र बाइक को धकाते हुए कैमरे ( Camera) में कैद हुए हैं। इसके बाद एक खुद की बाइक पर तो दो चोरी की बाइक पर बैठकर धकाते हुए रफूचक्कर हो गए। बताते हैं कि साकेतनगर (Saket Nagar), मनीषपुरी, शंकरनगर, टेलीफोन नगर और स्वामी विवेकानंद नगर (Swami Vivekananda Nagar) से पंद्रह दिनों में आधा दर्जन गाडिय़ां चोरी हुई हैं। स्वामी विवेकानंद नगर (Swami Vivekananda Nagar) में भी तीन दिन से कुछ चोर रात में सक्रिय हैं और घरों में घुसने का प्रयास करते हुए कैमरों ( Camera) में कैद हुए हैं। यूं तो शहर में रोज दस से अधिक गाडिय़ां चोरी होती हैं, लेकिन सांसद के घर के आसपास लगातार वाहन चोरी होना पलासिया पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करता है। बताते हैं कि कुछ लोगों ने चोरों के फुटेज भी पुलिस को दिए हैं। ये तीनों युवक मास्क लगाए हुए हैं।


Share:

Next Post

Indra Nagar समेत कई इलाकों में दिन में भी जल रही Street Lights

Sun Jul 18 , 2021
कर्मचारियों की लापरवाही से फिजुल में खर्च हो रही बिजली उज्जैन। एक ओर स्ट्रीट लाईट में बिजली के बिल की खपत कम करने के लिए नगर निगम एलईडी लाईटें लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर इंदिरानगर तथा आसपास के क्षेत्रों में लाईट 24 घंटे जल रही है। इंदिरानगर विकास समिति कई बार इसकी शिकायत निगम […]