उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

Indra Nagar समेत कई इलाकों में दिन में भी जल रही Street Lights

  • कर्मचारियों की लापरवाही से फिजुल में खर्च हो रही बिजली

उज्जैन। एक ओर स्ट्रीट लाईट में बिजली के बिल की खपत कम करने के लिए नगर निगम एलईडी लाईटें लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर इंदिरानगर तथा आसपास के क्षेत्रों में लाईट 24 घंटे जल रही है।
इंदिरानगर विकास समिति कई बार इसकी शिकायत निगम के प्रकाश विभाग में कर चुकी है। बावजूद इसके लापरवाह कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे तथा नगर निगम का बिजली का बिल बढ़ा रहे हैं। इंदिरानगर विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के प्रकाश विभाग में पदस्थ कर्मचारी लापरवाही बरतते हुए अपने काम के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। अंकपात रोड स्थित रामजनार्दन मंदिर के पास एवं धर्मराज चित्रगुप्त मंदिर में लगी हुई हैलोजन लाईट एवं आसपास की स्ट्रीट लाईटें दिनभर जल रही है। चित्रगुप्त मंदिर में लगा हुआ हैलोजन लगभग एक महीने से चालू है, यह 24 घंटे जलता रहता है। नगर निगम के प्रकाश विभाग को कई बार बताया लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि प्रकाश विभाग के लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाया जाए।

Share:

Next Post

मानसून सत्र : सर्वदलीय बैठक में PM मोदी समेत कई नेता शामिल, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

Sun Jul 18 , 2021
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई यानी कल से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक शुरू हो गई है।  बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंचे। इसके अलावा भाजपा सांसद पीयूष […]