बड़ी खबर

बिहार : कोबरा कमांडो के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद

बिहार । बिहार के गया जिले के माहुरी गांव में शनिवार रात को बिहार पुलिस और 205 कोबरा कमांडो के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली को मार गिराया गया है। नक्सली की पहचान जोनल कमांडर आलोक यादव के तौर पर हुई है। जोनल कमांडर के साथ मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए हैं। पुलिस मोके पर तलाशी अभियान चला रही है। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के बाराचट्टी वन क्षेत्र में मध्यरात्रि के आसपास हुई, जो राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर है। देर रात तक चली इस कार्रवाई में दोनों तरफ से काफी गोलियां चलीं। इस दौरान गोलियों की आवाज से पूरा जंगल गूंज उठा। घटनास्थ्ल से तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। 

रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इसमें नक्सलियों के जोनल कमांडर के अलावा तीन शव बरामद हुए। वहीं मौके से एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद हुई है। बता दें कि कोबरा कमांडो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की एक विशेष जंगल युद्ध इकाई है जिसे राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया है।

Share:

Next Post

एबी डिविलियर्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में हो सकती है वापसी

Sun Nov 22 , 2020
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स को सीमित ओवर प्रारूप में सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है। जब वह अपनी लय में होते हैं, तो उनकी बल्‍लेबाजी देखने में फैंस को काफी आनंद आता है। आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए एबी डिविलियर्स […]