इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कोई पत्नी से परेशान तो किसी को नौकरी की चिंता शहर में अलग-अलग जगह तीन लोगों ने की आत्महत्या


इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, कल तीन लोगों ने परेशान होकर अपनी जान दे दी। एक शख्स पत्नी से ऐसे नाराज हुआ कि पहले उसने जहर खाया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक होनहार छात्र ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह करियर को लेकर चिचिंत था।
छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाले नारायण रावल का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पत्नी से नाराज होकर उसने सांई मंदिर के पास रहने वाले मामा के घर जाकर जहर खा लिया और फांसी का फंदा लगाकर उस पर झूल गया। इसी प्रकार राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि स्कीम नंबर 103 गड़बड़ी पुलिया के पास रहने वाले 19 साल के रितेश पिता देवीलाल ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें जिक्र किया कि उसका भविष्य नहीं दिख रहा है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। इससे पहले भी उसने कई बार आत्महत्या के बारे में सोचा, लेकिन हिम्मत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि रितेश पढ़ाई में होनहार था। वहीं राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि इसी कॉलोनी में रहने वाला 13 साल का नाबालिग अनिल घर के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कचरा बीनने गया था। यहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

पहली पत्नी को भी साथ रखना चाहता था, दूसरी ने दी जान
बाणगंगा पुलिस ने एक महिला की आत्महत्या के मामले की जांच की तो उसका पति दोषी पाया गया। सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों पूजा पति संजय परमार निवासी गोविंद नगर खारचा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जांच की गई तो साफ हुआ कि संजय ने पूजा से पहले वर्षा से शादी की थी। वह फिलहाल इंदौर में नहीं रहती थी। संजय चाहता था कि वह वर्षा को भी इंदौर लाकर पूजा के साथ रखे। इस बात को लेकर वह पूजा को प्रताडि़त और मारपीट करता था। इसी से दु:खी होकर पूजा ने आत्महत्या कर ली थी। उधर चंदन नगर पुलिस ने बताया कि अर्चना नामक महिला ने हैदर निवासी बांक राजकुमार नगर से प्रेम विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। हैदर अब अर्चना को प्रताडि़त कर मारपीट करता है।

विवाद के बाद पत्नी को जला दिया…
उधर राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि अर्जुन नगर के रहने वाले सुमित के खिलाफ पत्नी हेमलता को जलाने के मामले में कार्रवाई की है। वह एक माह से पत्नी से छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद करता था। कल उसने पत्नी को पानी गर्म करने को कहा और वही गर्म पानी पत्नी पर डालकर उसे जला दिया। उधर चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले शुभम पिता राजेश राठौर निवासी बजरंग नगर कांकड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसके पिता ने भी कुछ दिनों पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि इन्दौर से बाहर रहने वाली बहन का शुभम ने फोन नहीं उठाया, तब जाकर घटना का पता चला।

Share:

Next Post

नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अकड़ पड़ी ढीली, नरेंद्र मोदी से की बात

Sun Aug 16 , 2020
चीनी राजदूत का दबाव बेअसर चीन को खुश करने के लिए भारत पर मढ़े आरोप काठमांडू। कुर्सी बचाने के लिए चीनी राजदूत की शह पर एक के बाद एक भारत विरोधी कदम उठाने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को भारत के स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। ओली […]