उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

टोंकखुर्द क्षेत्र से तीन कंजरों को चोरी के मामले में पकड़ा

  • आरोपियों के कब्जे से एक ट्रेक्टर, 5 मोटरसायकलों सहित 10 लाख का सामान जब्त-तीनों आदतन अपराधी

उज्जैन। नरवर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर टोंकखुर्द क्षेत्र के पान्दा एवं सामंगी कंजर डेरे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो कि पूर्व में भी चोरी की वारदातों में पकड़ा चुके हैं।


नरवर थानाप्रभारी मोहन जाट ने बताया कि नरवर गढ़ मोहल्ला में रहने वाले जितेन्द्र मरमट के घर के बाहर से 27 अप्रैल को सोनालिका ट्रैक्टर चोरी हो गया था जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने वारदात के बाद मुखबिरों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज देखे। इसके आधार पर देवास के समीप टोंकखुर्द क्षेत्र पान्दा एवं सामंगी के कंजर डेरे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम अन्तर पिता कतरिया निवासी डेरा पान्दा, लखन पिता मोखम गोदेन और निलेश पिता हरिसिंह कंजर हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराया गया ट्रेक्टर और 5 मोटरसायकलें बरामद कर ली हैं जिनकी कीमत 10 लाख से अधिक है। नरवर थाने के आरक्षक अनिल शिवहरे और वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अंतर, लखन और निलेश आदतन अपराधी हैं और पूर्व में भी कई बार चोरी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों के कब्जे से एक ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी, स्प्लेन्डर प्लस मोटरसाईकिल, बजाज प्लसर मोटरसाईकिल, टीवीएस स्पोर्ट्स, होंडा ड्रीम युगा, एक्टिवा, इगनेटर, डिस्कवर बरमाद की गई है।

Share:

Next Post

OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बताया क्या होगा अगला कदम?

Fri May 24 , 2024
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (24 मई, 2024) को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने दक्षिण 24 परगना जिले के सागर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए […]