देश

आंध्र प्रदेश में भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत, 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, कई घायल

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कलेक्ट्रेट के पास एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा रामजोगी पेटा इलाके में हुआ है जहां पर राहत और बचाव का काम जारी है.

विशाखापट्टनम के सीपी सी श्रीकांत ने बताया, “बीती आधी रात को एक घर गिरने की घटना की सूचना मिली थी. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों को बचाया है जबकि 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. जो सबूत मिले हैं उसमें पहली नजर में ये पता चलता है कि पड़ोसी ने बगल वाली जमीन को नींव भरने के लिए खोदा था. इस वजह से गिरे हुए मकान की नींव कमजोर हो गई. बुधवार (22 मार्च) को भी पड़ोसी बोरवेल खुदवा रहा था. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.”


दिल्ली में भी गिरी एक इमारत
वहीं, बीती रात को दिल्ली के रोहिणी में खाली और कई साल पुरानी चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. हालांकि, खाली होने और रात होने के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. इमारत ढहने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना रात के करीब पौने दो बजे हुई थी.

Share:

Next Post

गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे कर उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है : अरविंद केजरीवाल

Thu Mar 23 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों (Non-BJP Leaders and Parties) पर मुकदमे कर (By Prosecuting) उन्हें खत्म करने की (To Eliminate Them) साजिश हो रही है (There is a Conspiracy) । हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं, मगर राहुल गांधी को इस तरह […]