देश

एक साल में बेच दी ढाई करोड़ की सब्जी

  • महिलाओं की कंपनी ने रच दिया इतिहास

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh of Jharkhand) में किसानों की मदद (help farmers) के लिए एक कंपनी बनाई गई, जिसका नाम रखा गया चुरचू नारी उर्जा फार्मर प्रोड्यूसर (Churchu Nari Urja Farmer Producer) कंपनी लिमिटेड। इस कंपनी की सभी बोर्ड सदस्य महिलाएं हैं। महिलाएं ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष (President and Vice President) हैं। इन लोगों ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को एकजुट किया और कंपनी बनाई और उनसे खेती करवाकर उनके उत्पाद को बाजार में बेचा।

आज इस कंपनी की 2500 से अधिक अंश धारक हैं, जिसका 18 लाख रुपया अंश पूंजी है और 7000 से अधिक महिला किसान इस कंपनी से जुड़ी हैं। महिलाओं की इस कंपनी ने एक साल में ढाई करोड़ रुपये की सब्जी की बिक्री (sale of vegetables) कर दी। इस कंपनी ने पूरे देशभर में सबसे अधिक सब्जियों का व्यापार करने में पहला स्थान बनाया है।


चुरचू नारी ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी (Churchu Nari Energy Farmer Producer Company) का गठन 6 जून 2018 में हुआ। इस कंपनी का एकमात्र उद्देश्य महिलाओं, किसानों को एकजुट कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा करना है। शुरुआती दौर में कई समस्याओं का इन्हें सामना करना पड़ा, लेकिन कुछ महिलाओं के द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास धीरे धीरे रंग लाया।

आज इस कंपनी के 7000 से अधिक महिला किसान सदस्य हैं, जिनमें लगभग 2500 महिला अंश धारक हैं । यही नहीं, 18 लाख रुपया इनका अंश पूंजी है। इस वित्तीय वर्ष में इन्होंने दो करोड़ 75 लाख रुपए की कृषि उत्पाद बेचकर इतिहास रच दिया। इन महिलाओं को अपने इस कार्य का इनाम भी मिला।

Share:

Next Post

भोपाल भाजपा की कार्यकारिणी घोषित, इंदौर और ग्वालियर में अब भी फंसा पेंच

Thu Dec 30 , 2021
इंदौर में महामंत्रियों को लेकर पेंच फंसने की संभावना, सिलावट समर्थकों को भी एडजस्ट किए जाने के कारण अटकी हुई है कार्यकारिणी अध्यक्ष का दावा-भोपाल भेज दी है सूची, वहीं से जारी होगी कार्यकारिणी इंदौर। भोपाल (Bhopal) जैसे शहर के अध्यक्ष (city president) ने कल अपनी नगर कार्यकारिणी (city executive) की घोषणा कर दी, लेकिन […]