इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मप्र के कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के कारण  नर्मदापुरम् सहित कई जिलों में कल हुई बारिश के चलते जहां प्रदेशभर के कई जिलों का तापमान लुढक़ गया, वहीं मौसम विभाग ने फिर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने का खतरा मौसम विभाग ने जताया है। मौसम केंद्र भोपाल ने राज्य के 23 जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी एवं देवास जिलों में तेज बादल गरजने, बिजली गिरने और 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं।


नौतपा में कई जिलों का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होगा

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश के कई जिलों में 25 मई से लगने वाले नौतपा के दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाएगा। यह स्थिति आम नागरिकों के जनजीवन को प्रभावित करेगी। लोगों का खुले आसमान के नीचे निकलना मुश्किल हो जाएगा। सूरज की धूप के संपर्क में आने से त्वचा को नुकसान होगा।

 

Share:

Next Post

10 मई को छह घंटे बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, इंदौर से जुड़ीं दो उड़ानें निरस्त

Tue May 3 , 2022
इंदौर।  10 मई को इंदौर से मुंबई (mumbai) के बीच सफर करने की योजना बना रहे यात्रियों (passengers)  को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन मुंबई एयरपोर्ट (airport) पर मेंटेनेंस के चलते छह घंटे उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। इसके कारण इंदौर से जाने और आने वाली एक-एक उड़ान को निरस्त भी […]