देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

राहत का गुरुवारः आज नहीं बढ़े Petrol-diesel के दाम, जानें MP के शहरों में क्या है रेट?

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में (Petrol-diesel Price) कोई बदलाव नहीं किया है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में भी पेट्रोल-डीजल (mp petrol diesel price) के दामों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। ऐसे में आज आम लोगों को राहत दी गई है। बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में डीजल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गया है।


अप्रैल महीने में ये दूसरा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल का भाव 101.29 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। बालाघाट में पेट्रोल 103.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल 120.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये पहुंच गया है। जबकि डीजल की कीमत 101.09 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। ग्वालियर में भी डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल 118.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, जबलपुर में पेट्रोल 118.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। यहां डीजल 101.27 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल ( Crude Oil ) की कीमत के आधार पर पेट्रेल-डीजल की कीमत अपडेट की जाती है। रूस और यूक्रेन में जारी जंग से कच्चे तेल की सप्लाई पर भी असर पड़ा है, जिसका असर भी दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ा है। ऑयल मार्केंटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। तेल कंपनियां हर दिन सुबह में विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

Share:

Next Post

शर्मिंदगी का कारण बनती है काली गर्दन, छुटकारा चाहिए तो आजमाए ये 3 असरदार उपाय

Thu Apr 7 , 2022
नई दिल्‍ली. हम चेहरे को गोरा (face fair) बनाने और साफ रखने के लिए स्किन केयर फॉलो करते हैं. लेकिन इस दौरान गर्दन को भूल जाते हैं, जिसकी वजह से गर्दन का रंग काला होकर भद्दा लगने लगता है. काली गर्दन की समस्या ना सिर्फ खूबसूरती को कम कर देती है, बल्कि लोगों के बीच […]