जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

Pench Tiger Reserve में बाघिन टी-6 ने दिये चार नये शावकों को जन्म 

पन्‍ना। बाघ पुर्नस्‍थापना (Tiger restoration) में बाघिन टी-6 (Tigress t6) का योगदान रहा है। उक्त बाघिन को पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) से 2014 में लाया गया था। जिसने हाल ही में चार शावकों को जन्म दिया है। इन चार शावकों सहित बाघिन टी-6 से अभी तक 17 शावकों को जन्म दे चुकी है। 
इस संबंध में फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाईगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में पन्ना टाइगर रिजर्व में पेंच टाइगर रिजर्व से लाई गई बाघिन टी-6 ने (Tigress t6) अपने 6वें लिटर में 04 शावकों को जन्म दिया है। टी-6 के शावकों की पहली फोटो 26 मार्च को प्राप्त हुई है। बाघ शावक की उम्र लगभग 2-3 माह है। टी-6 एवं शावक स्वस्थ्य हैं। टी-6 अब तक पन्ना टाइगर रिजर्व को 17 बाघ शावक दे चुकी है।

 

Share:

Next Post

युवाओं की ताकत से ही बनेगा विंध्य प्रदेश : Narayan Tripathi

Sat Mar 27 , 2021
सतना । विन्ध्य प्रदेश के पुनर्गठन (Reorganization of Vindhya Pradesh) की मांग को लेकर जिले में चलाए जा रहे जन-जागरण अभियान को सफल बताते हुए शनिवार को विधायक नारायण त्रिपाठी सहित इस मुहिम को गति देने में जुटे लोगों ने आमजनों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति […]