इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अभी तक स्मार्ट सिटी की पोस्ट मेटरनिटी लीव के नाम ही होती रही, लेकिन अब पति-पत्नी इंदौर में पदस्थ

इन्दौर। 1 जुलाई से तबादला (Transferred) उद्योग भी प्रदेश में शुरू हो गया है। अभी तक कोरोना (Corona) के चलते तमाम गतिविधियां ठप पड़ी थी। मगर अब विभागीय हलचल भी शुरू हो गई। कल 29 आईएएस और 5 राज्य प्रशासनिक सेवा (Administrative Services) के अधिकारियों की तबादला (Transferred) सूची जारी की गई। स्मार्ट सिटी (Smart City) इंदौर के नए सीईओ ऋषभ गुप्ता ( CEO Rishabh Gupta) बनाए गए। वहीं उनकी पत्नी श्रीमती भव्या मित्तल (Bhavya Mittal) भी अपर आयुक्त नगर निगम (Additional Commissioner Municipal Corporation) बनाकर भेजी गई है। यानी पति-पत्नी दोनों एक ही विभाग में पदस्थ किए गए हैं। वहीं स्मार्ट सिटी (Smart City) के कार्यों में गति भी आएगी। पूर्व में जो दो महिला सीईओ बनाई गई वे मेटरनिटी लीव पर ही अधिकांश समय तक रही, जिसके चलते स्मार्ट सिटी (Smart City) के काम निगमायुक्त को अन्य अधिकारियों को सौंपना पड़े। निगम गलियारे में यह भी चर्चा होती रही कि लगता है यह पोस्ट मेटरनिटी लीव ( Post Maternity Leave) के लिए ही बनाई गई है।


पिछले कुछ समय पूर्व स्मार्ट सिटी (Smart City) की सीईओ शीतला पटले ( Sheetla Patel) को बनाकर भेजा गया, मगर कार्यभार ग्रहण करने के थोड़े दिन बाद ही वे मेटरनिटी लीव (Maternity Leave) पर चल रही है। अब कल जारी हुई तबादला (Transferred) सूची में उपसचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है। वहीं इसके पूर्व स्मार्ट सिटी (Smart City) की सीईओ बनाई गई अदिति गर्ग भी मेटरनिटी लीव (Maternity Leave) पर चली गई, लेकिन दूसरी तरफ श्रीमती प्रतिभा पाल ने एक नई मिसाल भी कायम की। उन्होंने मेटरनिटी लीव (Maternity Leave) नहीं ली और अंतिम समय तक मैदान में डटी रही और यहां तक कि प्रसव के बाद भी थोड़े दिनों बाद ही काम पर लौट आई। लेकिन स्मार्ट सिटी (Smart City) की दोनों महिला पूर्व सीईओ लम्बे समय से मेटरनिटी लीव (Maternity Leave)  पर ही रही। अभी स्मार्ट सिटी (Smart City) सीईओ के रूप में जिला पंचायत मंदसौर के सीईओ ऋषभ गुप्ता ( CEO Rishabh Gupta) को भेजा गया है। वहीं पूर्व में इंदौर कलेक्ट्रेट में पदस्थ रही और वर्तमान की नीमच की जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल (Bhavya Mittal) अपर आयुक्त नगर निगम (Additional Commissioner Municipal Corporation) इंदौर के रूप में पदस्थ किया है। पति-पत्नी की इंदौर पोस्टिंग एक साथ की गई है। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि अब स्मार्ट सिटी के काम में गति आएगी। हालांकि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण स्मार्ट सिटी के तमाम प्रोजेक्ट लेटलतीफी का भी शिकार हो गए। हालांकि आयुक्त द्वारा ही लगातार स्मार्ट सिटी (Smart City) के चल रहे कामों की समीक्षा की जाती रही है। गांधी हाल, छत्रियों के अलावा एमओजी लाइन का भी काम गति नहीं पकड़ सका है। वहीं पिछले दिनों नगर नियोजक विजय मराठे का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। उसके कारण भी कई तरह के काम लम्बित हो गए हैं। रिव्हर साइड कॉरिडोर, मल्टीलेवल पार्किंग के अलावा अन्य कामों को अब गति मिलने की संभावना है। हालांकि पिछले दिनों इंडिया स्मार्ट सिटी (Smart City) कॉन्टेस्ट 2020 में 20 में से मध्यप्रदेश को 11 अवॉर्ड मिले और इसमें भी 5 स्मार्ट सिटी (Smart City) को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इसमें बिल्ट एन्वायरमेंट थीम में इंदौर की छप्पन दुकान को पहला पुरस्कार देकर नवाजा गया था।


Share:

Next Post

गुजरात की ओर खिसक रहा है मध्य प्रदेश का मानसून

Tue Jul 13 , 2021
मौसम बेईमान..दक्षिण-पश्चिम हवाओं में स्थिरता नहीं होने से बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो सिस्टम, 15, 16 ,17 जुलाई को बारिश का दावा इंदौर।मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में मानसून (Monsoon) सक्रिय तो है, लेकिन हवाओं (Winds) की तेज गति के कारण बादलों (Clouds) को ठहरने का मौका नहीं मिल रहा है। अरब सागर (Arabian Sea) की […]