देश राजनीति

हिंदू महिलाओं को उठा रहे TMC के गुंडे…स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नॉर्थ 24 परगना जिले (North 24 Parganas District) में स्थित संदेशखाली की महिलाएं (women of sandeshkhali) इस समय राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं की ओर से किए गए कथित उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने दावा किया कि संदेशखाली की कुछ महिलाओं ने बताया है कि टीएमसी के लोग घर में जाकर देखते थे कि कौन सी महिला सुंदर और कम उम्र की है। पतियों से कहा जाता था कि तुम पति जरूर हो लेकिन तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है।

ईरानी ने आगे कहा कि जब तक टीएमसी के गुंडों का मन नहीं भरता था तब तक महिलाओं को छोड़ा नहीं जाता था। टीएमसी के गुंडे खास तौर पर शाहजहां शेख हिंदू परिवार में आकर महिलाओं को उठा ले जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी से सवाल किया कि बताएं शाहजहां शेख कहां है। वह हिंदू नरसंहार पर सौदा कर सत्ता चला रही हैं लेकिन इस मामले पर कुछ नहीं कहती हैं। अगर कोई आवाज उठाता भी है तो उसका मुंह बंद करा देती हैं।


यहां की स्थिति को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि बंगाल में कब तक राज्य प्रायोजित दुष्कर्म की घटनाएं होती रहेंगी। ममता बनर्जी हर बार यही कहती हैं कि इस बात में कोई तथ्य नहीं है। राज्यपाल ने इस पर अपनी टिप्पणी की है। लेकिन मुख्यमंत्री ममता ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, इसके पीछे क्या कारण है? कब तक हिंदुओं की बलि चढ़ती रहेगी और हिंदू महिलाओं का बलात्कार होता रहेगा? ममता बनर्जी के पास कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है और उन्हें इसे निभाना चाहिए।

Share:

Next Post

अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

Mon Feb 12 , 2024
नई दिल्ली । थल सेनाध्यक्ष (Army Chief) जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) सोमवार सुबह अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर (On official visit to America) रवाना हुए (Leaved) । रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीओएएस 13 से 16 फरवरी तक अमेरिका में रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान, सीओएएस ‘भारतीय सेना में […]