देश

टीएमसी का आरोप- बदले की राजनीति के लिए BJP कर रही एजेंसियों का इस्तेमाल


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए कथित कोयला घोटाले (Coal Scam) से संबद्ध धन शोधन के (Money Laundering) एक मामले में पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली में आठ घंटों तक पूछताछ की. राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) ने सोमवार को ED द्वारा पूछताछ किए जाने के मामले में भाजपा पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा राजनीति करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां है. भाजपा ने तृणमूल के इन आरोपों पर अचरज जताया. भाजपा ने कहा जब भी तृणमूल के नेताओं को तलब किया जाता है पार्टी हर बार दोषारोपण शुरू कर देती है.


दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका खारिज, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (34) केन्द्रीय जांच एजेंसी के नए कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे गए थे और रात आठ बजे से कुछ पहले उन्हें बाहर निकलते देखा गया. बनर्जी के साथ उनके सुरक्षा कर्मी और कानूनी टीम थी. इससे पहले बनर्जी और उनकी पत्नी ने ईडी द्वारा दिल्ली तलब किए जाने के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था.

याचिका में कहा गया था कि दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, इसलिए एजेंसी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में पेश होने के लिए नहीं बुलाया जाए. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 मार्च को उनकी याचिका खारिज कर दी थी. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

सारदा-रोज वैली घोटाले के आरोपियों को नहीं करते तलब
तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भगवा पार्टी के जिन नेताओं के नाम सारदा और रोज वैली घोटाले में हैं उन्हें केंद्रीय एजेंसियां क्यों नहीं बुलाती. इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी नीत पार्टी को ईडी और सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर हर बार शिकायत करने की आदत है.

Share:

Next Post

BJP विधायक ने मोदी को बताया महादेव का अवतार, कांग्रेस बोली- यह हिंदुओं की आस्था का अपमान

Tue Mar 22 , 2022
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को महादेव शिव (Lord Shiv) का अवतार बताया है. हालांकि उनके इस कथन पर कांग्रेस के विधायकों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि किसी इंसान की तुलना भगवान शिव से कैसे की जा सकती […]