भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

डेढ़ साल पहले हुई बदतमीजी का बदला लेने 12 वीं के छात्र का गला काट डाला

  • निगरानी बदमाश सहित तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में स्थित चंद्रा स्वीट्स के पास बीती रात हिस्ट्रीशीटर रोहित उर्फ कबाड़ी (History sheeter Rohit aka Kabadi) सहित तीन बदमाशों ने 12 वीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। एक आरोपी और मृतक के बीच डेढ़ साल पुराना विवाद था। दरअसल छात्र ने एक आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट श्यर की थी। जिससे उसका जमकर मजाक बना था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों का राजीनामा करा दिया गया था। इसी का बदला लेने की नियत से वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।



टीआई आलोक श्रीवास्तव (TI Alok Srivastava) के अनुसार आयुष चौहान पिता जीएस चौहान मकान नंबर 227 वार्ड 69 ए सेक्टर अशोका गार्डन का निवासी था। वह निजी स्कूल से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता एक सरकारी डिपार्टमेंट (Government Department) के कर्मचारी हैं। परिवार में उसके अलावा एक भाई और मां-पिता हैं। आयुष का मोहल्ले में रहने वाले कुनाल से डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट श्यर करने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में बड़ों की समझाइश के बाद दोनों के बीच राजीनामा हो गया था। आयुष इस बात को भूल चुका था, जबकि कुनाल इसे दिल में रखे हुआ था। इसी रंजिश के चलते बीती रात कुनाल ने आयुष का पीछा कर साथी रोहित वर्मा उर्फ रोहित कबाड़ी,मयूर और वृजेश शर्मा के साथ मिलकर उसे घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ गाली-ग्लोच की, आयुष ने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान कुनाल ने अपने पास रखे चाकू से आयुष के गले को रेत दिया। बाद में सभी बदमाश क्षेत्र में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल को मोहल्ले में रहने वाले परिचितों और मृतक के रिश्तेदारों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही देर रात ही चारों आरोपियों की तलाश कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। हत्याकांड में डेनी नाम के एक अन्य युवक के शामिल होने की भी जानकारी मिल रही है। उसकी भुमिका वेरिफाई कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

झांकी की तैयारियों के बीच हुआ विवाद
वहीं, पुलिस की कहानी से इतर घटना स्थल के आस पास रहने वालों की अगर माने तो आयुष अपने दोस्तों के साथ चंद्रा स्वीट्स के पास झांकी बैठाने की तैयारी कर रहा था। बीती रात वहीं खड़ा होकर झांकी तैयार करा रहा था। तभी कुनाल अपने चार साथियों के साथ आया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए हमला कर दिया। मारपीट के दौरान कुनाल ने चाकू से आयुष का गला रेत दिया।

इलाके में है रोहित के नाम की दहशत
आरोपी रोहित कबाड़ी अशोका गार्डन थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ अड़ीबाजी मारपीट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। करीब दो माह पहले फ्री की सिगरेट नहीं मिलने से नाराज होकर उसने तलवार हाथ में लेकर तीन दुकानदारों के साथ मारपीट कर दुकाने बंद करा दी थीं। उसके खौफ का आलम यह हो चुका था कि रोहित के घर के आस पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों में सिग्रेट रखना ही बंद कर दिया था।

हो चुकी है जिला बदर की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ एक साल पहले जिला बदर की कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कराने की तैयारी में है। उसके अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद में रोहित के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में लड़की ने की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार चार-पांच दिन पहले रोहित ने एक लड़की के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ समय पहले ही रोहित ने एक युवती से परिजनों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर लव मैरिज की है।

 

Share:

Next Post

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द, कोरोना संकट बढ़ न जाए इसलिए दोनों बोर्ड ने लिया फैसला

Fri Sep 10 , 2021
डेस्क: भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच शुक्रवार से मैनचेस्टर (manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (old Trafford) मैदान में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच (fifth and last test match) को रद्द कर दिया गया है. सीरीज में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले और न बढ़ जाए, इस वजह से बोर्ड […]