विदेश

गिरफ्तारी से बचने के लिए शख्स ने नदी में लगा दी छलांग, एक घंटे तक रहा पानी में

डेस्क: अमेरिका में एक शख्स ने गिरफ्तारी से बचने के लिए नदी में छलांग लगा दी. इसके बाद वो करीब एक घंटे तक पानी में रहा और पुलिस बाहर इंतजार करती रही. ड्रग्स रखने के शक में पुलिस उसका पीछा कर रही थी. फॉक्स 35 ऑरलैंडो की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार होने से पहले वह काफी समय तक पानी के भीतर था.

सेमिनोल काउंटी शेरिफ के कार्यालय के एक प्रवक्ता का दावा है कि आरोपी लियोनाइड्स पकड़े जाने से पहले लगभग एक घंटे तक नदी में था. ऑरेंज कंट्री के प्रतिनिधि फ्लोरिडा में कई काउंटियों के माध्यम से पीछा कर रहे थे, जब वे चोरी के ट्रक को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. कथित तौर पर सेमिनोल कंट्री के अधिकारियों ने तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की तो वो अपनी कार से बाहर निकले और नदी में कूद गए.


आखिरकार एक घंटे की मश्कत के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में मेडिकल चेकअप के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. दरअसल पुलिस को शक था कि शायद उसे कहीं चोट तो नहीं लगी. लेकिन घाव के कोई निशान नहीं मिले.

बाद में तलाशी लेने के बाद उसकी जेब में ड्रग्स मिले. उस पर मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल रखने का आरोप लगाया गया.जब अधिकारी उसका पीछा कर रहे थे, उन्होंने लगभग एक घंटे तक सड़कें बंद कर दीं. हालांकि आरोपी के पकड़े जाने के बाद यातायात सामान्य हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी के पास एक कथित सशस्त्र डकैती के लिए लेक काउंटी वारंट था, और उसके ड्राइविंग पहले से ही रद्द कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

Share:

Next Post

गेहूं की कमी से जूझ रहीं आटा मिलें, कीमतें थामने के लिए सरकार से मांगा 40 लाख टन अनाज

Fri Oct 28 , 2022
नई दिल्‍ली: सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद घरेलू बाजार में महंगाई पीछा नहीं छोड़ रही है. सरकार ने पहले गेहूं फिर चावल के निर्यात पर रोक भी लगाई लेकिन अब आटा मिलों का कहना है कि उनके पास गेहूं की भयंकर किल्‍लत हो गई है और जल्‍द ही सरकार ने मुहैया नहीं कराया तो […]