इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज 10 नए इलाकों में 11 कोरोना मरीजों की आमद


इन्दौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 10 नए इलाकों में कोरोना मरीजों की आमद हुई है।
कुल 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए टीम उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है उनमें, राज नेक्स्ट अपार्टमेंट, फूटी कोठी चौराहा, चंद्रिकादेवी नगर, हरेकृष्ण विहार निपानिया, श्रीजी पैलेस अन्नपूर्णा, आरआर कैट कॉलोनी, चंदनखेड़ी देपालपुर, मनुश्री नगर, वल्र्ड कप स्क्वायर एवं दादाबाई नगर हैं। नोडल अधिकारी रोहन सक्सेना ने बताया कि मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है। इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नए इलाकों में कोरोना मरीजों की आमद होने से लोगों में हडक़ंप मच गया है।

Share:

Next Post

स्कूलों में बड़ी कक्षाएं पहले लगेंगी, सम विषम के आधार पर आएंगे छात्र

Sun Aug 23 , 2020
– स्कूलों में न प्रार्थना होगी, न राष्ट्रगान – केंद्र से हरी झंडी मिली तो एक सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने अभी तक देश में शैक्षणिक संस्थाओं को संचालित करने की अनुमति नहीं दी है। यही वजह है कि अभी प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं। […]