खेल

12 साल बाद ढाका में आज टेस्‍ट खेलेगी टीम इंडिया, जानें क्‍या हो सकती है दोनो टीम की प्लेइंग-11

ढाका । भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (22 दिसंबर) से खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) ने चटगांव में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेती है। उसकी नजर अब क्लीन स्वीप पर होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की जंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।

भारतीय टीम बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ लगातार तीसरी और कुल सातवीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। दोनों देशों के बीच यह 13वां टेस्ट मैच होगा। भारत ने 10 मैच जीते और दो ड्रॉ खेले हैं। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट में जीत का रिकॉर्ड शतप्रतिशत है। इससे पहले खेले दोनों टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया है।

धोनी और द्रविड़ ढाका में जीत चुके हैं टेस्ट
भारत ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में 12 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगा। इस मैदान पर पिछली बार टीम इंडिया जनवरी 2010 में खेली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम इस मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच खेली चुकी है। दोनों में उसे जीत मिली है। 2010 से पहले टीम इंडिया यहां 2007 में खेली थी। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उसने पारी और 239 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास यहां जीत की हैट्रिक लगाने का भी मौका होगा। साल 2000 से भारत और बांग्लादेश के बीच यह आठवीं टेस्ट सीरीज है। 2015 में हुआ एक मैच ड्रॉ रहा था।


दक्षिण अफ्रीका से है डब्ल्यूटीसी में दूसरे स्थान की रेस
शीर्ष दो स्थानों के लिए डब्ल्यूटीसी की रेस दिलचस्प हो गई है। 79.92 पीसीटी (अंकों का प्रतिशत) के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 55.77 पीसीटी के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 54.55 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला टेस्ट दो दिन में हारने से दक्षिण अफ्रीका को पीसीटी में नुकसान हुआ है। उसे अभी दो टेस्ट मैच और खेलने हैं। ऐसे दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर आने के लिए 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। इसलिए भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज कर अपने दूसरे स्थान को बरकरार रखने के साथ ही मजबूत भी करना चाहेगी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शीर्ष दो टीमों के बीच होगा। अंक तालिका में पहले स्थान पर चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम फरवरी-मार्च में भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए आएगी। वह सीरीज भारतीय टीम के लिए निर्णायक होगी। हालांकि दो मैचों की सीरीज में 1- 0 से आगे चल रही टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए मेजबान बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहती है।

गिल और कुलदीप के पास सुनहरा मौका
नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में खेलने वाली भारतीय टीम के अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना कम है। पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल और गेंदबाज कुलदीप यादव के पास अपनी फॉर्म को कायम रखने का स्वर्णिम मौका होगा। यदि रोहित शर्मा फिट होते तो चटगांव में अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले शुभमन गिल को टीम से बाहर करना बड़ी चुनौती होती। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले केएल राहुल के पास खराब फॉर्म से बाहर निकलने का अंतिम अवसर होगा।

राहुल के खेलने पर संशय
राहुल दूसरे टेस्ट से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं और उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। अगर राहुल नहीं खेलते हैं तो उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। अगर राहुल खेलते हैं तो प्लेइंग-11 में बदलाव होना मुश्किल है। वहीं, राहुल के नहीं खेलने पर अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 90 और नाबाद 102 रन की बेहतरीन पारियां खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी तीसरे नंबर पर अपना स्थान पक्का किया है। दूसरे टेस्ट में भी पुजारा से भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

तीन साल बाद विराट से टेस्ट शतक की उम्मीद
विराट कोहली ने अपना अंतिम टेस्ट शतक नवंबर 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ ही लगाया था। ऐसे में तीन साल बाद विराट फिर से बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

वापसी करना चाहेंगे मेजबान
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन कर मेजबान बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी के संकेत दिए हैं। भारत के खिलाफ पदार्पण कर दूसरी पारी में शतक लगाने वाले 24 वर्षीय युवा ओपनर जाकिर हसन ने भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, कप्तान शाकिब अल हसन से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पूर्व कप्तान मोमिनुल हक को दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है। मुख्य कोच रसेल डॉमिंगो ने कहा, हक के नाम पर विचार किया जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: महमूदुल हसन, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्किन अहमद/नसुम अहमद।

Share:

Next Post

कंगाली के साथ 35.7 फीसदी बढ़ी पाकिस्तान की गरीबी दर, अखबारों ने सरकार को दी ये सलाह

Thu Dec 22 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के माली हालात दिनों दिन बुरी स्थिति में आते जा रहे हैं। देश के प्रसिद्ध उर्दू अखबार इंतेखाब डेली ने बताया कि पाकिस्तान की गरीबी दर में 35.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और खाद्य पदार्थों की कीमतों में 20 से 31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उधर, देश वैश्विक गरीबी सूचकांक […]