इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

जिस मिल से संघर्ष शुरू हुआ, वहीं से आज खुशी-खुशी अपने हक का पैसा लेने निकले मजदूर

हुकमचंद मिल में मजदूर और उनके परिजन पहुंचे, बसों में बिठाकर किया रवाना

इंदौर। जिस मिल से मजदूरों ने अपने हक के लिए संघर्ष शुरू किया था, वहीं से आज वे एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बसों से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। सुबह-सुबह हुकमचंद मिल मजूदरों और उनके परिजनों को हार पहनाकर रवाना किया गया। खास बात यह रही कि मजदूरों और उनके परिजनों को जलेबी खिलाकर मुंह मीठा कराया। कुछ मजदूरों की आंखों से अपने हक का पैसा मिलने पर आंसू भी छलक पड़े।


मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पहली बार इंदौर आ रहे हैं और पहली ही बार में वे एक ही स्थान पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे बड़ा कार्यक्रम मिल मजदूरों को मिलने वाली राशि का है। इसके लिए आज सुबह से मिल मजदूर और दिवंगत मजदूरों के परिजन अपने-अपने घरों से खुशी-खुशी रवाना हुए और उस मिल परिसर में पहुंचे, जहां से उन्होंने संघर्ष शुरू किया था। मिल बंद होने के बाद मजदूर अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे थे और हर रविवार इस आस में परिसर में इक_ा होते थे कि उन्हें एक दिन पैसा तो मिलेगा। आज मजदूरों को मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों राशि दिलवाई जा रही है। इसके पहले आज मिल परिसर में मजदूर इक_ा हुए और बसों से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। मिल परिसर में मजदूर नेताओं ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया। कुल 5 हजार 875 मजूदरों को उनके हक की राशि का भुगतान होना है। इनमें से करीब 2200 दिवंगत हो चुके हैं, जिनके परिजनों को उक्त राशि मिलेगी। मिल परिसर में ही मजदूरों ने एक-दूसरे को जलेबी खिलाकर खुशियां मनाईं। क्षेत्र के लोगों ने मिल मजदूरों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा महासचिव और विधायक कैलाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इसको लेकर काफी प्रयास किए और आज मजदूरों को उनके हक की राशि दिलाई जा रही है। कनकेश्वरी ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम में मजदूरों और उनके एक-एक परिजन के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। ठीक दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे मजदूरों से जुड़ेंगे। पहले उनका मिल मजदूरों से संवाद का कार्यक्रम था और दो मजदूरों से वे बात करने वाले थे, लेकिन अब संवाद कार्यक्रम नहीं होगा। केवल प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा। इस दौरान शहर के सभी जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

कई कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी
इस दौरान मुख्यमंत्री यादव विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करने जा रहे हैं। अमृत 2 में नर्मदा के चौथे चरण की घोषणा वे कर सकते हैं, वहीं नगर निगम के जलूद स्थित सोलर प्लांट का शिलान्यास और पीडब्य्लूडी द्वारा बनाई जा रही सड़कों और घुमक्कड़ जाति संग्रहालय का शिलान्यास भी वे करेंगे। इसके साथ ही नगर निगम के कई कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा संजीवनी क्लिनिक, सड़कें, एमवाय में नए वार्ड भी शामिल हैं, वहीं इसी स्थान पर वे दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान करेंगे।

Share:

Next Post

आईटीआई मैदान पर उतार रहे थे मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर, खिलाड़ी बोले-पिच खराब हो जाएगी

Mon Dec 25 , 2023
विधायक रमेश मेंदोला ने प्रशासन के अधिकारियों से बात कर हेलीपेड को 136 के ग्राउंड में शिफ्ट करवाया इंदौर। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर आईटीआई ग्राउंड पर उतारे जाने की तैयारी की जा रही थी, ताकि कार्यक्रम स्थल तक जल्दी पहुंचा जा सके। इसकी जानकारी जैसे ही खेल संगठनों को लगी तो उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला से […]