• img-fluid

    आज है जून माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए मुहूर्त, महत्व व पूजा विधि

  • June 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । जून माह की शुरुआत प्रदोष व्रत के साथ हो रही है. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित है. अगर प्रदोष व्रत गुरुवार के दिन पड़े तो इसे गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat ) कहा जाता है. आज ज्येष्ठ माह (jyeshth maah) के शुक्ल पक्ष का गुरु प्रदोष व्रत है. कहते हैं कि प्रदोष व्रत में भगवान शिव (Lord Shiva) की सच्चे मन से उपासना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

    गुरु प्रदोष व्रत की शुभ मुहूर्त
    गुरु प्रदोष व्रत 1 जून को दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से लेकर 2 जून को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. गुरु प्रदोष की पूजा का मुहूर्त 1 जून को शाम 07 बजकर 14 मिनट से रात 09 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इस दिन आपको शिव पूजा के लिए दो घंटे से ज्यादा का समय मिलेगा.


    गुरु प्रदोष व्रत की पूजा विधि
    प्रदोष व्रत के दिन सवेरे-सवेरे उठकर स्नान करें और सफेद या पीले वस्त्र धारण करें. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना है. इस दिन पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करना है. शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का दूध, दही और पंचामृत से अभिषेक करें. उसके बाद भगवान शिव को पीले या सफेद चंदन (yellow or white sandalwood) से टीका लगाएं. भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र अर्पित करें और उन्हें पुष्प चढ़ाकर भगवान शिव की आराधना करें. साथ ही साथ ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करना है. माता पार्वती का भी ध्यान लगाना है.

    गुरु प्रदोष व्रत का महत्व
    ज्योतिषियों की मानें तो अगर किसी के दांपत्य जीवन में कष्ट, परेशानी या वाद-विवाद है तो उसे गुरु प्रदोष व्रत रखना चाहिए. इससे आपको भगवान शिव के साथ-साथ गुरु देव बृहस्पति का आशीर्वाद भी मिलता है. कहते हैं कि गुरु प्रदोष व्रत का पुण्य सौ गायों को दान करने जितना होता है. गुरु प्रदोष व्रत करने से आपको सारे कष्टों से निवारण मिल जाता है. गुरु प्रदोष व्रत शत्रुओं को शांत करने वाला होता है.

    न करें ये गलतियां
    गुरु प्रदोष व्रत के दिन मंदिर की अच्छे से साफ-सफाई करें. पूजा की जगह बिल्कुल गंदगी न होने दें. इस दिन लहसुन-प्याज से बना तामसिक भोजन न खाएं. मांस-मदिरा के सेवन से भी दूर रहें. घर में लड़ाई-झगड़ा या कलह आदि न करें. इसके अलावा, सुबह देर तक न सोते रहें. बिना नहाए शिवलिंग को स्पर्श न करें. जो लोग व्रत रखने वाले हैं, वो काले कपड़े बिल्कुल न पहनें.

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    CM शिवराज का बड़ा ऐलान- 2024 से 1 जून भोपाल गौरव दिवस को सरकारी छुट्‌टी

    Thu Jun 1 , 2023
    भोपाल। राजधानी में आज गौरव दिवस (1 जून) को मनाया जा रहा है। गौरव दिवस समारोह चार जून तक आयोजित किया जाएगा। चार जून तक चलने वाले इस समारोह में कला, संस्कृति, फूड स्टॉल और खेलों से जुड़े अलग-अलग आयोजन (Different events related to art, culture, food stall and sports) होंगे। प्रदेश में नगर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved