इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सहारा होम्स की करोड़ों की सम्पत्ति की नीलामी सूचना का आज अंतिम दिन

22 करोड़ की राशि के लिए पिछले दिनों निगम ने 18066 स्क्वेयर फीट जमीन का लिया था कब्जा

इंदौर। पिछले दिनों नगर निगम (Municipal council) राजस्व विभाग ने 22 करोड़ के बकाया करों को लेकर सहारा होम्स (Sahara Homes) की करोड़ों की सम्पत्ति जब्त कर ली थी और इसकी नीलामी हेतु सार्वजनिक सूचना भी प्रकाशित कर दी थी, जिसका आज अंतिम दिन है। आज शाम तक सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, क्योंकि सम्पत्ति को लेने के लिए मात्र चार लोगों ने ही रुचि दिखाई है।


नगर निगम राजस्व विभाग ने खाली खजाना भरने के लिए 31 मार्च के पहले तक बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया है और थोक बंद नोटिस जारी किए जा रहे हैं, ताकि राजस्व जमा हो सके, वहीं पोर्टल की स्थिति नहीं सुधरने के कारण निगम की राशि वसूली में भी दिक्कत आ रही है। कई बड़े बकायादारों के पुराने खाते स्पष्ट नहीं हो रहे हैं, जिसके कारण राशि जमा होने में दिक्कतें आ रही हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कई बड़े संस्थानों से राशि वसूली के लिए झोनलों पर तैनात राजस्व विभाग का अमला कार्रवाई में जुटा है। इसी के चलते करीब सवा सौ से ज्यादा बड़े बकायदारों को नोटिस भेजे गए हैं। पिछले दिनों बिचौली क्षेत्र में सहारा होम्स की 18066 स्क्वेयर फीट जमीन 22 करोड़ की राशि बकाया होने पर निगम द्वारा कुर्क कर ली गई थी और नीलामी के लिए इसकी सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गई थी, जिसका आज अंतिम दिन है। निगम अधिकारियों के मुताबिक चार लोगों ने जमीन के मामले को लेकर खरीदी के लिए रुचि दिखाई है। अब आज शाम तक इस मामले में फैसला हो पाएगा्।

Share:

Next Post

मारवाड़ी अग्रवाल नगर के रहवासी निगम पहुंचे अपना दुखड़ा लेकर, कमिश्नर नहीं मिले तो पीए को ज्ञापन दिया

Wed Mar 27 , 2024
कॉलोनी को वैध किए जाने की मांग की इंदौर। पिछले दिनों एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) के मारवाड़ी अग्रवाल नगर में निगम का रिमूवल अमला कार्रवाई करने पहुंचे था तो वहां विधायक उषा ठाकुर पहुंच गई थीं और पूरे रिमूवल अमले को वापस लौटा दिया था। कल वहां के रहवासी बड़ी संख्या में निगम कमिश्नर और […]