जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

आज से बुध सीधी चाल में दिखाएंगे अपना कमाल, 7 जनवरी तक समय इन राशियों के लिए बेहद लकी

नई दिल्‍ली (New Dehli)। ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि (prince mercury scorpio)में विराजमान हैं, जो आज यानि 2 जनवरी 2024 के दिन अपनी चाल में बदलाव (change your gait)करने जा रहे हैं। मंगलवार 2 जनवरी के दिन बुध देव वृश्चिक राशि में मार्गी (Margie in Scorpio)हो जाएंगे, जो 7 जनवरी तक इसी स्थिति में रहेंगे। बुध के सीधी चाल में गोचर करने से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। बुध की मार्गी चाल कुछ राशियों के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है। इसलिए आइए जानते हैं बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में मार्गी होने से किन राशि के जातकों को लाभ मिलने वाला है-

2024 में इन बर्थ डेट वालों की होगी चांदी ही चांदी, शनि का साल देगा लाभ


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के छात्रों को बुध के मार्गी होने से फायदा होगा। इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेंगी। वहीं, माता-पिता संग रिश्तों में मधुरता भी आएगी। व्यापार में लाभ के योग दिख रहें हैं। प्रेम-संबंधों के लिए ये गोचर बहुत शुभ नहीं माना जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

कन्या राशि
बुध की सीधी चाल से आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ी-बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं लेकिन अपने आत्मविश्वास के साथ आप उन्हें भी पार कर लेंगे। घर के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में धन-लाभ के अवसर दिख रहें हैं। किसी लंबी यात्रा पर जाने का प्लान भी बन सकता है। बच्चे के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध की मार्गी चाल बेहद ही शुभ रहने वाली है। आपकी आर्थिक स्थितियां सुधरेंगी लेकिन फालतू के खर्चों से बचें। परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है। वहीं, स्वास्थ्य बेहतर होगा और व्यापार में चल रहे विवाद खत्म हो जाएंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

TMC में बुजुर्ग बनाम नई पीढ़ी पर छिड़ी बहस, क्‍या ममता बनर्जी पर भारी पड़ेगा भतीजा?

Tue Jan 2 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का गठन हुए सोमवार को 26 साल पूरे हो गए। अब इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि क्या पार्टी के सीनियर नेताओं (senior leaders) को युवा पीढ़ी (Young Generation) के लिए रास्ता बनाना चाहिए? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) अनुभवी नेताओं […]