इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज केवल सशुल्क वैक्सीनेशन

जिले में अब तक 4 लाख से अधिक लोगों ने करवाया वैक्सीनेशन
इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) से बचाव एवं जन स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु इंदौर शहर में वैक्सीनेशन महोत्सव (vaccination festival) मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय इस वैक्सीनेशन महोत्सव में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं और बड़ी संख्या में टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को सिर्फ सशुल्क वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्राइवेट अस्पताल द्वारा विभिन्न टाउनशिपों व बड़ी बिल्डिंगों में टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक कुल 4 लाख 1 हजार लोगों को टीक लग चुका है।


आज रविवार (sunday) को सभी नि:शुल्क टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों (private hospital) और उनके द्वारा कई टाउनशिप और मल्टी स्टोरिज बिल्डिंगों में यह वैक्सीनेशन हो रहा है। वैक्सीनेशन के लिए 250 रुपए की राशि ली जा रही है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि आज लगभग शहर की 40 बड़ी टाउनशिपों, कालोनियों और मल्टी स्टोरिज में यह वैक्सीनेशन हो रहा है। साथ ही प्राइवेट अस्पातलों में भी वैक्सीन (vaccine) लगवाई जा रही है। वैक्सीन लगाने वालों में 45 से 60 वर्ष के आयु के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। तीन दिनों में ही 60 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है। इसी तरह जिले में अब तक 4 लाख 1 हजार से से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। रंगपंचमी पर शुरू हुआ यह वैक्सीनेशन महोत्सव काफी जोर पकड़ रहा है। प्रतिदिन इंदौर को 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसकी ओर जिला तेजी से बढ़ रहा है। लगातार कई सामाजिक संगठन, कालोनियों व्यापारिक संगठनों द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कहा जा रहा है। कई जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने क्षेत्र में नि:शुल्क वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) खोले जा रहे है। शनिवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड टूट गया, एक ही दिन में 33 हजार 999 लोगों ने टीका लगवाया था। जिले में 335 टीकाकरण केंद्रों पर यह टीकाकरण किया गया। सर्वाधिक टीके 46 से 60 आयु वर्ग के लोगों को लगाए गये। इस आयु वर्ग के लोगों कुल 23405 लोगों को टीका लगाया गया था। वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 7 हाजर 695 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया। हेल्थ केयर वर्करों में 542 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज तथा 89 हेल्थ केयर वर्करों को टीके के दूसरा डोज लगाया गया। फ्रंटलाइन वर्करों में 1 हजार 171 लोगों को प्रथम डोज तथा 200 फ्रंट लाइन वर्करों को द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह आज कुल 33 हजार 999 लोगों को टीके लगाये गये। अधिकारियों को वैक्सीनेशन सेंटर के लिए जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी इन वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगातार निगरानी कर रहे हैं और जहां भी नए वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए अनुमति मंगी जा रही है, वहां पर सम्पूर्ण व्यवस्था की जा रही है। लगातार वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए आवेदन आ रहे हैं।


माधव विद्या पीठ, सिलिकॉन क्लब व एसआर हॉस्पिटल में ही 2500 लोगों को लगी वैक्सीन
प्रशासन की टीम द्वारा कल बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगाई गई। माधव विद्यापीठ, अल्पाइन एकेडमी, हरिधाम मंदिर, सिलिकॉन क्लब, एसआर हॉस्पिटल, डाइट परिसर, राजेंद्र नगर सरकारी हॉस्पिटल, सक्खर पैलेस, हैदरी टाउनशिप, सिंधु भवन, द्वारका गार्डन, राजेंद्र नगर कन्याशाला, छत्रपति स्कूल गणेश नगर व तेजाजी नगर माध्यमिक विद्यालय में सुबह से शाम तक ढाई हजार लोगों को टीका लगाया गया। प्रशासन की टीम ने लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक भी किया। अधिकारियों ने बताया कि टीके से डरें नहीं, कोरोना को हराने के लिए यही सबसे बेहतर इलाज है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन की टीम इन दिनों बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कर रही है। शहर की पॉश कॉलोनी के साथ ही टाउनशिप, स्कूल सहित अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Share:

Next Post

महिलाएं ऐसे रखें अपने स्किन का ख्याल, नहीं लगेगा उम्र का अंदाजा

Sun Apr 4 , 2021
डेस्‍क। महिलाएं यंग दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं। जवां दिखने के लिए टाइट और बेदाग स्किन (Spotless Skin) बहुत जरूरी होता है। हालांकि अनहेल्दी लाइफस्टाइल, प्रदूषित हवा और सूरज की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को धीर-धीरे खराब करती रहती हैं। यह न केवल चेहरे से नैचुरल ग्‍लो (Natural Glow) को कम कर देता […]