बड़ी खबर

आज कई राज्‍यों में सार्वजनिक अवकाश, बैंक, स्कूल, कॉलेज, दफ्तर से लेकर शेयर बाजार तक रहेंगे बंद

नई दिल्‍ली (New Delhi) । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) के चलते कई राज्यों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित किया है। इनमें उत्तर प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात और असम शामिल हैं। सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान उत्सव के लिए बंद रहेंगे, कुछ आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र सरकार ने भी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। इसके चलते शेयर मार्केट भी 22 जनवरी यानी आज बंद है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में आज कोई काम नहीं होगा। इसकी जगह शनिवार को मार्केट खुला था। आम तौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है।

कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह के सत्र में यानी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सस्पेंड रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यह शाम 5:00 बजे फिर से शुरू होगी। इसका मतलब है कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर कोई कारोबार नहीं होगा।

पीआईबी के अनुसार उत्सव में कर्मचारियों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए बैंक 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे। यह निर्णय देश भर में केंद्र सरकार के कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर लागू होता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे, दोपहर 2:30 बजे के बाद बैंकों में फिर से काम शुरू होगा।


स्कूल और कॉलेज
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी में सोमवार को स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हरियाणा, असम, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में सोमवार को स्कूल और कॉलेज आधे दिन के लिए चलेंगे। दिल्ली में सोमवार को सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की सुबह और सामान्य पाली बंद रहेगी। स्कूलों की शाम की पाली दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो सकती है।

इस हफ्ते छुट्टियां ही छुट्टियां
इस हफ्ते छुट्टियों की भरमार है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की बैंक बंद रहेंगे, जबकि 22 जनवरी को ही मणिपुर में इमोइनु इरतपा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलीडे कैंलेडर 2024 के मुताबिक 23 जनवरी यानी मंगलवार को मणिपुर गान नगाई के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। जबकि, अन्य राज्यों में खुले रहेंगे।

इसके बाद 25 जनवरी गुरुवार को तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 26 जनवरी शुक्रवार यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में बैंक समेत सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। 27 जनवरी को सेकेंड सैटरडे और 28 को संडे होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

Share:

Next Post

USA में भी राम मंदिर का जश्न, न्यूजर्सी पहुंची हनुमान जी की 25 फीट लंबी प्रतिमा

Mon Jan 22 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में भी राम मंदिर का जश्न (Ram temple celebration) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर न्यूजर्सी के मोनरो (Monroe, New Jersey) स्थित ओम श्री साईं बालाजी मंदिर (Om Shri Sai Balaji Temple) और संस्कृति केंद्र में भगवान हनुमान की 25 फीट लंबी एक विशाल मूर्ति […]