बड़ी खबर

PM मोदी करेंगे गृह मंत्रियों, गृह सचिवों, DGP की बैठक को संबोधित, आंतरिक सुरक्षा पर होगा विचार विमर्श

नई दिल्ली। दिवाली पर्व के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गृह मंत्रियों और राज्यों के डीजीपी के चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह कार्यक्रम हरियाणा के सूरजकुंड में 27 और 28 अक्तूबर को होगा।

राज्यों के गृह सचिव, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी इसमें शामिल होंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषित ‘पंच प्राण’ (पांच प्रतिज्ञा) के अनुसार आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीति निर्माण के लिए राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने का एक प्रयास है।


इन मुद्दों करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों के साथ पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Share:

Next Post

इंजीनियरिंग और गारमेंट के क्षेत्र में इंदौर बनाएगा नया मुकाम

Wed Oct 26 , 2022
मध्यप्रदेश औद्योगिक संगठन का नवाचार छोटे उद्योगों को देंगे बढ़ावा, रखेंगे कंसल्टेंट, विदेशों में लगेगी एग्जीबिशन इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। उद्योगों की छोटी इकाइयों के उत्पाद बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी क्वालिटी को सुधारने और मार्केटिंग के लिए विदेशों में भी एग्जीबिशन लगाई जाएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश औद्योगिक संगठन एक नई रूपरेखा तैयार […]