इन्दौर। आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राजनगर की बस्ती में घर-घर जाकर लाड़ली बहनाओं को प्रमाण-पत्र देंगे। बस्ती की महिलाओं को मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही लोगों ने अपने स्तर पर घरों के आसपास साफ-सफाई अभियान शुरू कर दिया और कई लोगों ने घरों के आगे रंगोली तक बना डाली।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत इंदौर में विभिन्न बस्तियों की ढाई से तीन लाख महिलाओं ने आवेदन फार्म भरे थे और उनका सत्यापन और अन्य जांच का कार्य कई जगह अभी भी जारी है। कई महिलाओं का पंजीयन करने के बाद उनके नामों की सूची झोनल से लेकर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में लगा दी गई है। अब आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर लाड़ली बहना को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसंह चौहान एरोड्रम क्षेत्र की बस्ती राजनगर में घर-घर पहुंचकर लाड़ली बहनाओं को प्रमाण-पत्र देंगे। एमआईसी मेंबर निरंजनसिंह चौहान के मुताबिक पूर्व से कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन आज सुबह इसकी स्वीकृति मिली और जब बस्ती के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वे उत्साह के साथ तैयारियां करने में जुट गए। रहवासी खुद अपने स्तर पर बस्ती और अपने-अपने घरों की साफ-सफाई में जुट गए थे। वहां बड़ी संख्या में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं ने आवेदन फार्म जमा किए थे और उनमें कई के नाम सूची में आए हैं। अब उसी के आधार पर उन्हें प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
सुबह 6 बजे से ही बंद कर दिए रास्ते, सुपर कॉरिडोर से लेकर बायपास तक बेरीकैड्स – रोका-टोकी, ड्रोन सहित फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर भी लगाई रोक इंदौर। नेपाली प्रधानमंत्री (Nepal PM) के इंदौर आगमन के मद्देनजर हर बार की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लगभग 30 घंटे तक शहर का एक बड़ा हिस्सा […]
इंदौर। जिला प्रशासन कल पूरे शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) पंचमी मनाएगा। इसके साथ ही तीन दिनों तक वैक्सीनेशन समारोह आयोजित कर जगह-जगह लोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिला कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने कहा कि इंदौर शहर में आईएमए के नेतृत्व में वैक्सीनेशन महोत्सव (Vaccination Festival) की योजना बनाई […]
इंदौर। चुनावी रैलियों (Election Rallies) से लेकर तमाम भीड़ (Crowds) भरे राजनीतिक (Political), धार्मिक (Religious) और अन्य आयोजन लगातार हो रहे हैं। दूसरी तरफ अचानक मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने रात के कर्फ्यू (Curfew) की घोषणा कर दी। 11 से सुबह 5 बजे तक आज रात से ही कर्फ्यू को लागू भी कर दिया। पहले शासन, […]
नौकरीपेशा महिलाओं के लिए प्रायवेट होस्टल की जगह सरकारी वसती गृह बनेंगे आशियाना इन्दौर (Indore)। दूरदराज इलाकों से इंदौर आकर नौकरी (Job) कर रही महिलाओं को अब प्राइवेट होस्टलों (private hostels) के भरोसे नहीं रहना होगा। इंदौर में संचालित हो रहे वसती गृहों की सूरत बदलने जा रही है। खंडहर हो रही बिल्डिंगों को जहां […]