इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजनगर में लाड़ली बहनाओं के घर जाकर आज मुख्यमंत्री देंगे प्रमाण-पत्र पूरी बस्ती तैयारियों में जुटी

इन्दौर। आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राजनगर की बस्ती में घर-घर जाकर लाड़ली बहनाओं को प्रमाण-पत्र देंगे। बस्ती की महिलाओं को मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही लोगों ने अपने स्तर पर घरों के आसपास साफ-सफाई अभियान शुरू कर दिया और कई लोगों ने घरों के आगे रंगोली तक बना डाली।


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत इंदौर में विभिन्न बस्तियों की ढाई से तीन लाख महिलाओं ने आवेदन फार्म भरे थे और उनका सत्यापन और अन्य जांच का कार्य कई जगह अभी भी जारी है। कई महिलाओं का पंजीयन करने के बाद उनके नामों की सूची झोनल से लेकर विभिन्न शासकीय कार्यालयों में लगा दी गई है। अब आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर लाड़ली बहना को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसंह चौहान एरोड्रम क्षेत्र की बस्ती राजनगर में घर-घर पहुंचकर लाड़ली बहनाओं को प्रमाण-पत्र देंगे। एमआईसी मेंबर निरंजनसिंह चौहान के मुताबिक पूर्व से कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन आज सुबह इसकी स्वीकृति मिली और जब बस्ती के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वे उत्साह के साथ तैयारियां करने में जुट गए। रहवासी खुद अपने स्तर पर बस्ती और अपने-अपने घरों की साफ-सफाई में जुट गए थे। वहां बड़ी संख्या में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं ने आवेदन फार्म जमा किए थे और उनमें कई के नाम सूची में आए हैं। अब उसी के आधार पर उन्हें प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

30 घंटे बंधक रहेगा शहर का बड़ा हिस्सा, उज्जैन तक फजीते

Fri Jun 2 , 2023
सुबह 6 बजे से ही बंद कर दिए रास्ते, सुपर कॉरिडोर से लेकर बायपास तक बेरीकैड्स – रोका-टोकी, ड्रोन सहित फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर भी लगाई रोक इंदौर। नेपाली प्रधानमंत्री (Nepal PM) के इंदौर आगमन के मद्देनजर हर बार की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लगभग 30 घंटे तक शहर का एक बड़ा हिस्सा […]