इंदौर न्यूज़ (Indore News)

30 घंटे बंधक रहेगा शहर का बड़ा हिस्सा, उज्जैन तक फजीते

सुबह 6 बजे से ही बंद कर दिए रास्ते, सुपर कॉरिडोर से लेकर बायपास तक बेरीकैड्स – रोका-टोकी, ड्रोन सहित फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर भी लगाई रोक

इंदौर। नेपाली प्रधानमंत्री (Nepal PM) के इंदौर आगमन के मद्देनजर हर बार की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लगभग 30 घंटे तक शहर का एक बड़ा हिस्सा बंधक रहेगा, क्योंकि यातायात विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसमें सुपर कॉरिडोर से लेकर बायपास, देवगुराडिय़ा, नायता-मूंडला, सनावदा सहित अन्य क्षेत्रों में वीवीआईपी भ्रमण के दौरान यातायात रोका जाएगा। आज सुबह 6 बजे से ही सुपर कॉरिडोर और एयरपोर्ट के आसपास तो रास्ते बंद भी कर दिए, जिसके चलते रोजमर्रा के साथ-साथ एयरपोर्ट आने-जाने वाले अन्य हवाई यात्री भी परेशान रहे। वहीं आज दोपहर तक उज्जैन जाने-माने में भी फजीते हैं, क्योंकि इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) से नेपाली प्रधानमंत्री सीधे सुपर कॉरिडोर होते हुए सडक़ मार्ग से ही उज्जैन जाएंगे।


सुपर कॉरिडोर (Super Corridore) पर चल रहा मेट्रो का कामकाज भी कुछ समय तक प्रभावित रहेगा। जब एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री पुष्प दहल कमल प्रचंड सुपर कॉरिडोर होते हुए उज्जैन जाएंगे और फिर वहां से दोपहर 1 बजे इंदौर लौटेंगे और एमआर-10 होते हुए होटल मैरिएट पहुंचेंगे। लिहाजा यह हिस्सा भी बंद रहेगा और वाहन चालकों को गली-कूचों से निकलना पड़ेगा। आज सुबह 6 बजे से लेकर कल दोपहर, जब तक कि प्रधानमंत्री वापस दिल्ली रवाना होंगे, तब तक लगभग 30 घंटे इसी तरह की अफरा-तफरी शहर के अधिकांश हिस्सों में मची रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 3 किलोमीटर के दायरे में पुलिस कमीश्नर मकरंद देउस्कर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी कर दिए हैं। एयरपोर्ट से होटल मैरियट के मार्ग के दोनों ओर एवं होटल मैरियट, टी.सी.एस. इंफोसिस एवं एयरपोर्ट की 03 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन/पैराग्लाईडर/हॉट बैलून/ अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट के उडऩे पर प्रतिबंध लगाया गया है। उक्त स्थान को रेड जोन/नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर 3 जून 2023 तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश के उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं एवं अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। कमर्शियल फ्लाईस इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेगी। इंदौर आएंगे। नेपाली प्रधानमंत्री के साथ चूंकि राज्यपाल-मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का भी जमावड़ा रहेगा, उसके कारण भी पुलिस-प्रशासन ने सख्ती की है। एयरपोर्ट के साथ-साथ पूरे सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर होटल मैरिएट, जहां प्रधानमंत्री ठहरेंगे, वहां से लेकर फिर वे जब 4 बजे देवगुराडिय़ा स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचेंगे तो बायपास सहित सनावदिया व अन्य क्षेत्रों में भी यातायात रोकने के साथ परिवर्तित भी किया जाएगा। आम जनता के हर बार की तरह सडक़ों पर फजीते रहेंगे।

Share:

Next Post

बनाया था एमके ग्रुप, शराब कारोबार से भी जुड़ा, कई विवाद, पिस्टलें भी निकली थीं

Fri Jun 2 , 2023
करणी सेना के पदाधिकारी की मौत का मामला इन्दौर। बिसनखेड़ा निवासी करणी सेना के पदाधिकारी मोहितसिंह पटेल की मौत की कहानी आज तीसरे दिन भी अनसुलझी है। मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन मौत को लेकर उसमें भी स्थिति अस्पष्ट दिखाई गई है। उधर मोहित को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास कई बातें […]