इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

आज फिर दो गुंडों के बसेरे जमींदोज

  • अब गुंडों का बसेरा तबाह करने पर तुला प्रशासन
  • साजिद चंदनवाला की बदबू से रानीपुरा मुक्त, तो नानू गुंडे को व्यास नगर से खदेड़ा

इन्दौर। आज दूसरे दिन भी गुंडों पर बर्बरता दिखाते हुए प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के दो कुख्यात गुंडों के तीन अड्डों पर कार्रवाई करते हुए उनके मकान, दुकानों, गोडाउनों को ढहा दिया।
सबसे पहले निगम प्रशासन ने रानीपुरा में कुख्यात अपराधी साजिद चंदनवाला के मकान को ढहाया। वहां गुंडे ने मकान की तल मंजिल पर तीन दुकानें भी अवैध रूप से बना ली थी, जिन्हें पोकलेन की मदद से ढहा दिया गया। इसके बाद रानीपुरा पत्ती बाजार में चंदनवाला के गोदाम को भी जमींदोज कर दिया। गोडाउन में भंगार और अटाले का सामान भरा हुआ था। पूर्व में भी प्रशासन और निगम ने चंदनवाला के एमआईजी चौराहे के समीप अवैध मकान और अवैध निर्माण तोड़े थे। इसके साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने व्यास नगर में थाना चंदननगर के कुख्यात गुंडे जितेंद्र उर्फ नानू तायड़े के मकान को जमींदोज किया। उस पर चंदनगर सहित अन्य थानों में 20 से ज्यादा अपराध दर्ज है। तीनों स्थानों पर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में निगम के साथ पुलिस और प्रशासन का अमला मौजूद था।

चंदनवाला की दुकान-मकान ढहाए…नानू का घर तोड़ा
कल से शुरू हुई मुहिम के चलते गुंडों के मकान तोडऩे की कार्रवाई प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू की गई है। आज सुबह 6 बजे पुलिस विभाग, नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों का दल सबसे पहले रानीपुरा, प्रेमसुख टाकिज के सामने स्थित मच्छी मार्केट पहुंचा। यहां साजिद चंदनवाला ने नदी किनारे के हिस्से में मकान बना लिया था, जिसे ढहा दिया गया। वहां पहले आसपास के घरों का सामान भी हटवा दिया गया, ताकि किसी का नुकसान न हो। पास रहने वाले परिवारों को भी घरों से हटवा दिया गया था। उक्त क्षेत्र में सारे मकान सटकर बने हुए थे, इसी के चलते कार्रवाई में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन अधिकारियों ने सूझबूझ से चंदनवाला के मकान को तोड़ दिया।

मकान इतनी तंग गली में कि पोकलेन से कार्रवाई में आ रही थी कई दिक्कतें
व्यासनगर में गुंडे नानू का जहां मकान बना हुआ था, वहां की गली इतनी संकरी थी कि जैसे-तैसे पोकलेन अंदर भेजी गई तो पोकलेन चलाने में चालक को तमाम परेशानी आ रही थी। कई बार पोकलेन को मूवमेंट करने के लिए ही जगह नहीं मिल रही थी। जैसे-तैसे मकान के हिस्से ढहाए गए। पूरी गली में गंदगी के कारण अफसर बमुश्किल खड़े रह पा रहे थे। इसी तरह मच्छी मार्केट क्षेत्र संकरा और घना होने के कारण आसपास के हिस्सों में ऐसी गली या जगह नहीं थी, जहां से विशालकाय पोकलेन को चंदनवाला के मकान तक भेजा जा सके। इसी के चलते नगर निगम ने प्रेमसुख टाकिज के पास नाले वाले हिस्से में पोकलेन मशीन उतारी। वह पोकलेन मशीन नाले किनारे से होते हुए चंदनवाला के मकान तक भेजी गई, तब जाकर कार्रवाई हो पाई।

आसपास के रहवासी समझे निगम सबके मकान तोडऩे वाला है
जब सुबह-सुबह रानीपुरा मच्छी मार्केट के आसपास निगम और पुलिस का भारी-भरकम अमला पहुंचा तो रहवासी कुछ माजरा समझ नहीं पाए। कई लोग वहां नदी किनारे मकान बनाकर रह रहे हैं। इसी के चलते कुछ लोगों को आशंका थी कि निगम, प्रशासन वहां बने मकानों को ढहाने पहुंचा है तो कई लोग निगम के अधिकारियों के पास पहुंचे और जानकारी लेने लगे। जब कुछ लोगों को पता लगा कि गुंडे चंदनवाला का मकान तोडऩे के लिए अमला पहुंचा है तो सब वहां से लौट गए।

Share:

Next Post

व्यास नगर में कुख्यात गुंडे का मकान निगम की टीम ने खाली कर ढहाया

Wed Nov 18 , 2020
इंदौर। आज सुबह दोनों स्थानों पर कार्रवाई के बाद तीसरी कार्रवाई 9, व्यास नगर में हुई। कालानी नगर के समीप बने व्यास नगर में चंदननगर और अन्य थानों में लिस्टेड गुंडे जितेंद्र उर्फ नानू तायड़े का मकान है। जब निगम की टीम मौके पर पहुंची तो घर में ज्यादा लोग नहीं थे। एक- दो सदस्यों […]