खेल बड़ी खबर

Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में 5-2 से हारी

टोक्यो । जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) अपने आखिरी चरणों में पहुंच चुके हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि भारत (India) इस बार ओलंपिक इतिहास में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगा. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के 12वें दिन (3 अगस्त) भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन बेल्जियम (world champion Belgium) से 5-2 से हार गई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है.  टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए 5 अगस्त को खेलेगी. 

इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया- मैं भारत बनाम बेल्जियम हॉकी पुरुषों का सेमीफाइनल #Tokyo2020 पर देख रहा हूं. हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है. उन्हें शुभकामनाएं!

बेल्जियम को पांचवां पेनल्टी कार्नर मिला. इस बार हेंड्रिक्स ने कोई गलती नहीं की और मैच का अपना पहला जबकि टूर्नामेंट का 12वां गोल किया. अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स द्वारा हैट्रिक, डोहमेन ने अंतिम मिनट में पांचवां गोल करके इसे सील कर दिया। बेल्जियम अपने लगातार दूसरे ओलंपिक फाइनल में प्रवेश करेगा, जबकि भारत कांस्य के लिए जर्मनी या ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। भारत के लिए हरमनप्रीत और मनदीप ने गोल किए।

इसके अलावा, देश का कुश्ती अभियान हारने के साथ शुरू हुआ क्योंकि सोनम मलिक अपना 62KG फ्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल हार गईं।

Share:

Next Post

China में बढ़ रहा Sex Doll कल्चर, वायरल हो रही Sex Doll फैक्ट्री की तस्‍वीरें

Tue Aug 3 , 2021
बीजिंग। कोरोना काल में चीन(China) के बाजार में सेक्स डॉल्स (Sex Dolls) की भरमार है. एक दम से चीन(China) में सेक्स डॉल्स का कल्चर(Culture of Sex Dolls) काफी तेजी से बढ़ा. बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर चीन की सबसे बड़ी सेक्स डॉल फैक्ट्री (China’s biggest sex doll factory) के फोटो भी जमकर वायरल […]