खेल विदेश

Tokyo Olympics: पाकिस्तान ने किया कोविड गाइडलाइंस का उल्‍लंघन, बिना मास्क के दिखे ध्वजवाहक

टोक्यो। जापान (Japan) के टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तान की टीम चर्चा में है. दरअसल, ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान(pakistan) की टीम ने कोविड संक्रमण रोकने के लिए जो नियम तय किए गए हैं, उनका पालन नहीं (broken covid guidelines) किया. पाकिस्तान का झंडा थामकर चल रहे एथलीट्स मतलब ध्वजवाहकों ने ही नियमों का पालन नहीं (flag bearer without mask) किया.
शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) की ओपनिंग सेरेमनी(opening ceremony) में मार्च के दौरान पाकिस्तान(Pakistan) के दो एथलीट्स ने मास्क ठीक से नहीं (flag bearer without mask) लगाया हुआ था. इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद ने मास्क को अपनी ठुड्डी के नीचे लगाया हुआ था, वहीं शूटर खलील अख्तर ने मास्क से मुंह तो कवर किया हुआ था, लेकिन नाक नहीं. पाकिस्तान की टीम के अलावा किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के खिलाड़ी भी ओपनिंग सेरेमनी में बिना मास्क के दिखे.



कोरोना काल में हो रहे टोक्यो ओलंपिक में आयोजकों ने बहुत सी बातों का ध्यान रखा है, जिससे कोरोना संक्रमण ना फैले, ऐसे में खिलाड़ियों को भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. टोक्यो ओलंपिक प्लेबुक्स और कोविड रोधी कदमों के मुताबिक, एथलीड, प्रीजेंटर्स और वॉलंटीयर्स को हर वक्त मास्क लगाकर रखना है. इसके साथ-साथ पोडियम मॉड्यूल में भी बदलाव किए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. एथलीट को सेरेमनी के दौरान अपने ही पोडियम पर खड़े रहना होगा. ग्रुप फोटोज को लेकर भी नियम बनाए गए हैं.
कोरोना काल में ओलंपिक होने चाहिए या नहीं इस बात को लेकर उठ रहे सवालों के बीच शुक्रवार को आखिरकार ओलंपिक का आगाज हो गया. जापान नेशन स्टेडियम में छोटा ही सही लेकिन रंगारंग कार्यक्रम हुआ. भारत की तरफ से इस ओपनिंग सेरेमनी के लिए सिर्फ 18 ही खिलाड़ियों को भेजा गया था. भारत की तरफ से पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने तिरंगा थामा था.

Share:

Next Post

बंजी जम्पिंग के दौरान बड़ा हादसा: बिना रस्सी बांधे ही नीचे कूदी लड़की, हवा में ही मौत

Sat Jul 24 , 2021
कोलंबिया। कोलंबिया के एंटिओक्विया प्रांत(Antioquia Province of Colombia) में येसेनिया मोरालेस गोमेज़ (Yesenia Morales Gomez) के साथ बड़ा हादसा हो गया। 25 साल की येसेनिया मोरालेस गोमेज़ की बंजी जंम्पिंग (bungee jumping) के दौरान मौत (death while bungee jumping) हो गई। दरअसल वह अपने प्रेमी के साथ बंजी जंम्पिंग (bungee jumping) की तैयारी कर रही […]