img-fluid

टोक्यो के सितारों को मिला खास तोहफा, आनंद महिंद्रा ने दी नीरज चोपड़ा-सुमित को नई गाड़ी

October 31, 2021

नई दिल्‍ली । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी (Mahindra & Mahindra Company) की तरफ से खास तोहफा मिला है. जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को शनिवार को गाड़ी गिफ्ट में मिली. नीरज चोपड़ा ने अपनी नई कार की फोटो ट्वीट की, साथ ही आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) का शुक्रिया भी अदा किया.

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा कि बदलाव के साथ दी गई नई कार के लिए थैंक्यू आनंद महिंद्रा जी. इस नई गाड़ी को जल्द बाहर घुमाने के इंतज़ार में हूं. नीरज चोपड़ा ने नई गाड़ी के साथ अपनी तस्वीर भी जारी की है.


सिर्फ नीरज चोपड़ा ही नहीं बल्कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल को भी आनंद महिंद्रा की ओर से तोहफे में गाड़ी दी गई है. आनंद महिंद्रा की ओर से सुमित अंतिल को नई नवेली Mahindra XUV700 तोहफे में दी गई है. सुमित अंतिल को नई गाड़ी की चाबी मिलते हुए फोटो भी सामने आई है.

आनंद महिंद्रा की ओर से इस साल टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालों को नई गाड़ी देने का वादा किया गया था.

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा, सुमित अंतिल के लिए ये डबल खुशी का मौका है. हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा, सुमित अंतिल को नॉमिनेट किया गया है. इस बार कुल 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.

टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुए थे. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को कुल 7 मेडल मिले, जिसमें नीरज चोपड़ा का एक गोल्ड मेडल शामिल था. जबकि पैरालंपिक में भारत को कुल 19 मेडल मिले, जो अभी तक का रिकॉर्ड है.

Share:

  • कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्ली। कन्नड़ सुपर स्टार पुनीत राजकुमार (Kannada Superstar Puneeth Rajkumar) के पार्थिव शरीर (mortal remains) का बेंगलुरु में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Funeral with state honors in Bangalore) कर दिया गया है। उन्हें विदाई देने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई(Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved