देश मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP : मजार का रंग किया हरे से भगवा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (MP) के होशंगाबाद (hoshangabad) का नाम कुछ दिनों पहले खूब सुर्खियां बटोर रहा था, क्‍योंकि सरकार ने इसका नाम होशंगाबाद से नर्मदापुरम कर दिया काफी विरोध भी हुआ, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक बार फिर नर्मदापुरम (Narmadapuram)चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार नाम को लेकर नहीं बल्कि यहां सालों पुरानी मजार पर असामाजिक तत्‍वों ने भगवा रंग से रंग दिया,ममला शनिवार का बताया जा रहा है।



इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि नर्मदापुरम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सेमरी-हरचंद रोड़ स्थित मजार पर शनिवार-रविवार की रात्रि को तोड़फोड़ करने और केसरिया रंग पोतने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद मुस्लिमों के एक समूह ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने पांच दशक पुराने मजार को भगवा रंग से रंगा।
पुलिस ने कहा कि शनिवार रात को इस कृत्य को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

Share:

Next Post

रूस के कर्ज डिफॉल्टर बनने की गहरा रही आशंका, कई देशों- वित्त संस्थानों को डूब सकता है धन

Mon Mar 14 , 2022
मॉस्को। यूक्रेन से जंग छेड़ने के बाद महाशक्ति देश रूस पर लगी पाबंदियों से उसकी आर्थिक सेहत बिगड़ने लगी है। रूस के कर्ज डिफॉल्टर (चूककर्ता) बनने की आशंका लगातार गहराती जा रही है। अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IFM) ने भी कह दिया है कि रूस के डिफॉल्टर बनने की वास्तविक संभावना पैदा हो गई है। […]