इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मंडी में कल अवकाश… आज दोगुनी आवक, नासिक से आ रहा नया बटला थोक में 70 रुपए किलो मिल रहा

इंदौर। इन दिनों मंडी में सब्जियों की आवक खूब हो रही है। हालांकि लोगों को खेरची मंडी में 30 से 40 रुपएकिलो से कम नहीं मिल रही है, वहीं थोक में दाम आधे चल रहे हैं। नासिक से नए बटले की आवक शुरू हो गई है, जो थोक मंडी में 70 रुपए किलो बिक रहा है।

ज्यादा बारिश होने से सब्जियों के पौधे 50 फीसदी तक खराब हो जाते हैं और जो पौधे रहते हैं, उनमें भी उत्पादन सीमित ही होता है। 15 दिन से ज्यादा बारिश ज्यादा नहीं होने से महाराष्ट्र से सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है, वहीं इंदौर के आसपास से भी सब्जियों की आवक शुरू हो गई है। कल रक्षाबंधन का अवकाश होने से आज मंडी में 45 गाड़ी से ज्यादा आवक रही, जो सामान्य से तकरीबन दोगुनी है। 30 अगस्त को रक्षाबंधन और 1 सितंबर को मंडी का सामान्य अवकाश रहेगा।


चोइथराम सब्जी मंडी में करेला 15 रुपए, गिलकी 8 से 10, तुरई 15, भिंडी 12, खीरा ककड़ी 7 से 12 , गाजर 11 से 15, हरा बटला 60 से 80 रुपए किलो थोक में बिक रहा है। 15 दिन पहले जो टमाटर 200 रुपए किलो के करीब पहुंच गया था, अब वह थोक में 25 रुपए किलो पर आ गया है। खेरची मंडियों व ठेलों पर बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 35 से 40 रुपए किलो और हलकी क्वालिटी 20 से 25 रुपए किलो खेरची में बिक रहा है। गुजरात और साउथ में बारिश की खेंच के कारण टमाटर का बंपर उत्पादन शुरू हो गया है। इंदौर मंडी में 15 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है। 10 सितंबर तक इंदौर के आसपास 50 से 150 किलोमीटर क्षेत्र से टमाटर की नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी।

Share:

Next Post

World Cup के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? हुआ तय, 3 खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद...

Tue Aug 29 , 2023
नई दिल्ली: भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) में अब 38 दिन ही बचे हैं. अबतक 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते चीफ सेलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि विश्व कप की टीम […]