उत्तर प्रदेश देश

3 घंटे तक पैर में लिपटा रहा सांप, महिला लेती रही भोलेनाथ का नाम

महोबा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (mahoba) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोलह सोमवार व्रत रखने वाली महिला (Women) के पैर में 3 घंटे तक कोबरा सांप (cobra snake) लिपटा रहा। इस दौरान महिला हाथ जोड़कर भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) का स्मरण करती रही। सांप ने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सपेरे को बुलाया। हालांकि तब तक सांप कमरे से बाहर जा चुका था। इसके बाद महिला ने पूरी कहानी बताई, जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं।

मामला, सदर तहसील क्षेत्र में आने वाले डहर्रा गांव का है। हमीरपुर जनपद के देवीगंज गांव की रहने वाली मिथिलेश यादव रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके डहर्रा गांव आई हुई हैं। वो कई साल से सावन महीने के सभी सोमवार व्रत और 16 सोमवार का व्रत रखती हैं। मिथिलेश का कहना है कि रविवार रात सोमवार व्रत का प्रण लेकर वो सो गई थी। सुबह करीब 5 बजे उठी तो देखा कि उसके पैर से काला सांप फन फैलाकर लिपटा हुआ था। पैर से लिपटा काला सांप देखकर वो डर गई। उसमें उसे अपनी मौत नजर आ रही थी।

मगर, सांप के सामने हाथ जोड़कर उसने भगवान शंकर का स्मरण करना शुरू किया। तीन घंटे तक सांप महिला के पैर में लिपटा रहा। जिस कमरे में सोई थी, वहां भगवान शंकर की मूर्ति भी है। बड़े ताज्जुब की बात है कि सांप ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। महिला ने बताया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांप को भगाने का काफी प्रयास किया, मगर कामयाब न होने पर गांव के सपेरे को बुलाया। इसी बीच सांप कमरे से बाहर निकल गया। तब सपेरे ने उसको पकड़ लिया और जान बचाई, वहीं मिथिलेश के भाई रवींद्र कुमार ने बताया कि बहन रक्षाबंधन त्योहार मनाने के लिए मायके आई है। वो सांप की चपेट में आ गई। मगर, इस पावन सावन महीने में भगवान ने बहन की जान बचा ली।

Share:

Next Post

मंडी में कल अवकाश... आज दोगुनी आवक, नासिक से आ रहा नया बटला थोक में 70 रुपए किलो मिल रहा

Tue Aug 29 , 2023
इंदौर। इन दिनों मंडी में सब्जियों की आवक खूब हो रही है। हालांकि लोगों को खेरची मंडी में 30 से 40 रुपएकिलो से कम नहीं मिल रही है, वहीं थोक में दाम आधे चल रहे हैं। नासिक से नए बटले की आवक शुरू हो गई है, जो थोक मंडी में 70 रुपए किलो बिक रहा […]