जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कल है सावन मास की अमावस्‍या, इस तरह करें पूजा, कष्‍टों से मिलेगी मुक्ति

धार्मिक मान्‍यता के अनुसार हर माह में एक बार अमावस्या पड़ती है। हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। इस समय सावन का महीना चल रहा है। सावन में पड़ने वाली अमावस्या को सावन या श्रावण अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस बार सावन महीनें की अमावस्‍या कल यानि 8 अगस्‍त को पड़ रही है । सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है। सावन अमावस्या (Sawan Amavasya ) के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती की पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा का भी विशेष महत्व होता है। सावन अमावस्या को हरियाली अमावस्य के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं सावन अमावस्या की पूजा विधि, महत्‍व व शुभ मुहूर्त के बारें में…..

सावन अमावस्या मुहूर्त
श्रावण, कृष्ण अमावस्या प्रारम्भ – अगस्त 07, शाम 07:11 से शुरू
श्रावण, कृष्ण अमावस्या समाप्त – अगस्त 08 07:19 रात तक

श्रावण अमावस्या का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। इस पावन तिथि पर पितर संबंधित कार्य करने से पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होता है। इस पावन दिन दान करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।


जानें पूजा- विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इस दिन पवित्र नदी या सरवोर में स्नान करने का महत्व बहुत अधिक होता है, लेकिन इस समय कोरोना वायरस की वजह से घर से बाहर जाने से बचें। इस समय घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें। सूर्य देव को अर्घ्य दें। अगर आप उपवास रख सकते हैं तो इस दिन उपवास भी रखें। इस दिन पितर संबंधित कार्य करने चाहिए। पितरों के निमित्त तर्पण और दान करें। इस पावन दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें। इस पावन दिन भगवान विष्णु की पूजा (worship) का विशेष महत्व होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शिव की पूजा- अर्चना भी करें।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

मलबे से पाट दी सड़क, लोगों की बढ़ी परेशानी

Sat Aug 7 , 2021
ननि ने जुर्माना लगाकर की इतिश्री, राहगीर हो रहे परेशान जबलपुर। स्मॉर्ट सिटी के नाम पर चल रहे विकास कार्यो से जहां जनता की परेशानी बढ़ती जा रहीं है तो उसे और बढ़ाने में ठेकेदार भी पीछे नहीं हट रहे है। ऐसा ही एक मामला उखरी रोड में सामने आया। जहां गोलबाजार पर हो रहे […]