जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

मलबे से पाट दी सड़क, लोगों की बढ़ी परेशानी

  • ननि ने जुर्माना लगाकर की इतिश्री, राहगीर हो रहे परेशान

जबलपुर। स्मॉर्ट सिटी के नाम पर चल रहे विकास कार्यो से जहां जनता की परेशानी बढ़ती जा रहीं है तो उसे और बढ़ाने में ठेकेदार भी पीछे नहीं हट रहे है। ऐसा ही एक मामला उखरी रोड में सामने आया। जहां गोलबाजार पर हो रहे कार्य से निकलने वाले भारी भरकम मलबे को ठेकेदार ने उखरी रोड पर डलबा दिया, आलम ये है कि हल्की सी बारिश होने पर पूरा मलबा बहकर सड़क पर आ गया, जो कि लोगों के हादसे का कारण बन रहा है। इतना ही नहीं उक्त मामले की शिकायत पर ननि ने ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना लगाया, लेकिन इसके बाद इतिश्री कर ली, अभी तक सड़क से मलबा नहीं हटाया गया है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गोलबाजार में चले रहे स्मॉर्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य के तहत वहां से निकाले गये मलबे को उखरी रोड पर डाल दिया गया। जिससे पूरा मलबा रोड पर बिखड़ गया और कई लोग उसके शिकार भी हुए। रोड पर मलबा होने से अब रोड की चौड़ाई भी कम हो गई है, जिससे राहगीरों को परेशानी क्षेलने मजबूर होना पड़ रहा है। उक्त मामले में नगर निगम स्मार्ट सिटी के ठेकेदार भाषा एसोसियेट के संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना तो लगाया, लेकिन अब उक्त मलबे को न तो ठेकेदार ने अलग कराया और न ही नगर निगम ने। जिसका खामियाजा आसपास के नागरिकों व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। जो कि उक्त रोड पर कभी हादसे का शिकार हो सकते है। यहीं हाल अन्य क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यो का है, जहां का भी मलबा आसपास के इलाकों में फेंका जा रहा है। जिसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि मलबे को दूर फेंकने में कई लीटर डीजल लगता है, जिसे बचाने के चक्कर में पूरे शहर को गंदा करने में ठेकेदार आमादा है।

Share:

Next Post

अन्न योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को नि:शुल्क बांटा गया खाद्यान्न

Sat Aug 7 , 2021
प्रभारी मंत्री ने रामपुर स्थित राशन दुकान पर किया अन्न उत्सव योजना का शुभारंभ जबलपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर गरीब पात्र हितग्राही को नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदान करने आज शनिवार को अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसका शुभारंभ प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल […]