विदेश

ढाई करोड़ की नई कार ली, कुछ घंटे बाद उसी में जलकर खाक हुआ कारोबारी

एथेंस। बड़े सपने सजाकर कोई भी शख्‍स कार लेता है. अगर कार की कीमत करोड़ों में हो और वह हादसे का शिकार हो जाए। हादसे में कार खरीदने की भी मौत हो जाए। ऐसा ही दुखद हादसा एक शख्‍स के साथ हुआ। उसने बड़े अरमानों से £250k (करीब ढाई करोड़) कीमत (approx 2.5 crore price) की Ferrari 488 कार खरीदी थी, लेकिन एक हादसे में वह कार में जलकर ((Ferrari 488 sports car Burning) खुद खाक हो गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


‘द सन’ के मुताबिक, जिस शख्‍स की इस हादसे में मौत हुई, उसकी पहचान 45 साल के Tzortzis Monoyios के तौर पर हुई है. वह पेशे से बिजनेसमैन हैं. Tzortzis Monoyios की दो कपड़ों की दुकानें Mykonos Islands में हैं. ये हादसा ग्रीस (Greece) की राजधानी एथेंस (Athens) में हुआ है. इस हादसे में कार जलकर खाक हो गई. जो फोटो हादसे के बाद के सामने आए हैं, वह काफी डराने वाले हैं. Tzortzis ने अपनी महंगी कार केवल 3 किलोमीटर ही चलाई थी. उसके बाद ही यह जल गई. हादसे के बाद Tzortzis की बॉडी पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जब हादसा हुआ तो शख्‍स के साथ उनकी पत्‍नी भी मौजूद थी. हालांकि, गनीमत ये रही कि जब ये कार जली तो ग्रीक सिंगर स्‍टान (Greek Singer Stan) भी पीछे ही थे. उनकी कार भी फेरारी कार के पीछे ही थी. उन्‍होंने उनकी पत्‍नी को निकाला और उनकी जान बचाई. कार के हादसे का वीडियो ग्रीस की न्‍यूज साइट Iefimerida पर भी जारी हुआ है. वहीं हादसे में मृत Tzortzis Monoyios ग्रीस में रियल्‍टी शो द वॉल में भी 2003 में नजर आ चुके हैं. तब वह 23 साल के कंप्‍यूटर साइंस के स्‍टूडेंट थे।

Share:

Next Post

गोद में लैपटॉप रखकर काम करना खतरनाक, हो सकते हैं इस सुख से वंचित

Tue Jan 18 , 2022
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना (Covid-19) के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी के साथ वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का प्रचलन फिर से बढ़ गया है। घर से काम करने के दौरान कई लोग आलस में लैपटॉप (Laptop) को अपनी गोद में रखते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करना […]