देश

शोपियां मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों में लश्कर का शीर्ष कमांडर


श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के चेक सादिक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों (2 terrorists killed) में लश्कर-ए-तैयबा (LET) का शीर्ष आतंकवादी कमांडर (Commander)भी शामिल है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने कहा, “प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम, जो 2017 से सक्रिय था, को मार गिराया कर दिया गया।”
इससे पहले रविवार शाम को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद रविवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
आईजी पुलिस कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है।

Share:

Next Post

हरियाणा: भारी बारिश से आफत, गुरुग्राम के कई इलाकों में भरा पानी, ट्रैफिक जाम

Mon Jul 19 , 2021
गुरुग्राम. हरियाणा में सोमवार सुबह से हो रही बारिश (Rain) ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं सड़कों के जलमग्न होने से मुसीबत भी बढ़ा दी है. प्रदेश के गुरुग्राम जिले की बात करें तो सुबह से हो रही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. शहर भर के ज्यादातर इलाकों […]