बड़ी खबर

महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद पहाड़ी पर फंसे 116 लोगों को पुलिस ने बचाया


ठाणे। नवी मुंबई पुलिस (Mumbai police) और फायर ब्रिगेड (Fire brigade) ने मिलकर कम से कम ऐसे 116 लोगों को बचाया(Rescues 116 people) है, जो भारी बारिश (Heavy rain) के चलते रविवार को एक पहाड़ी पर फंस गए थे (Stranded on a hill) ।


ये सभी पिकनिक मनाने के लिए पहाड़ी पर गए हुए थे और जब ये वापस लौटने वाले थे, तब भारी बारिश के चलते इनकी वापसी का रास्ता बंद हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। बचाए गए इन लोगों में कम से कम 78 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल थे, जो खारघर की हरी-भरी वादियों में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे।
खारघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एस. माली ने बताया कि ये लोग सुबह के वक्त पानी की एक धारा को पार कर जाने में सफल रहे। हालांकि दोपहर तक यह धार काफी ज्यादा उफान पर आ गई, जिससे पिकनिक मनाने के लिए गए लोगों का इसे पार कर वापस घर लौटना नामुमकिन था। इसके बाद घबराए हुए इन लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को फोन किया, जिनके द्वारा जल्द ही रविवार देर रात को दो घंटे की समयसीमा वाले बचाव अभियान की शुरूआत की गई।

लगभग 15 दमकल कर्मियों की एक बचाव टीम ने पानी की इस चौड़ी धार में टिके रहने के लिए सीढ़ी और नायलॉन की मोटी रस्सियों का सहारा लिया और बिना किसी चोट के असहाय लोगों को पार करने में मदद की।
नवी मुंबई पुलिस ने अतीत में हुई कई दुखद घटनाओं के कारण पिछले महीने से खारघर में पांडवकडा झरने और अन्य स्थानीय लोकप्रिय पहाड़ी पिकनिक स्थलों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, ग्रामीणों को इस बात का अफसोस है कि पुलिस की मौजूदगी में भी नवी मुंबई, ठाणे और मुंबई के लोग अभी भी किसी न किसी तरह से यहां चले ही जाते हैं और खुद को जोखिम में डाल देते हैं।
माली ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कि अगर कोई इन क्षेत्रों में प्रवेश करता हुआ पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

Next Post

शोपियां मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकवादियों में लश्कर का शीर्ष कमांडर

Mon Jul 19 , 2021
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के चेक सादिक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों (2 terrorists killed) में लश्कर-ए-तैयबा (LET) का शीर्ष आतंकवादी कमांडर (Commander)भी शामिल है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा, “प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का […]