भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

टोटल लॉक डाउन खत्म, सख्ती रहेगी जस की तस

  • 2500 पुलिस जवान सड़कों पर तैनात, एसएएफ और क्यूआरएफ का बल भी तैनात रहेगा
  • बिना मास्क लगाए लोगों पर होगी शासकीय आदेश की उल्लंघन करने की कार्रवाई

भोपाल। राजधानी में आज से टोटल लॉक डाउन खत्म हो गया है। हालांकि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहेगी। यह फैसला अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भुमिपूजन को देखते हुए लिया गया है। जिससे तत्व शहर की फिजा में अशांति न घोल सकें। इसके लिए पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग लेना शुरू कर दिया है। भोपाल के सभी थानों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में रहने वाले जिम्मेदारों से मुलाकात कर शांति कायम रखने में सहोग की अपील कर रहे हैं।
शहर में शांति कायम रखने के लिए 2500 जवानों को सड़कों पर जस का तस तैनात रखा गया है। जिसमें एसएएफ और क्यूआरएफ का बल भी शामिल है। सड़कों पर तफरी कर रहे आवारा तत्वों तथा एक स्थान पर भीड़ लगाकर बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। बीते 24 घंटे में पुलिस ने शासकीय आदेश उल्लंघन के करीब 135 प्रकरण दर्ज किए हैं। बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात तक भोपाल की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था यथावत रहेगी। कोविड नियमों तथा शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 2500 पुलिस जवान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात हैं। इसी के साथ थाना पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रही है। यातायात पुलिस भी सड़कों पर तैनात है और वीडीपी पोर्टल के माध्यम से फर्जी नंबर लगे वाहनों की तजदीक कर रही है। राजधानी में कुल 162 पाइंट लगाकर चैकिंग की जा रही है। शहर के 12 आउटरों पर नाकाबंदी की गई है। जिससे बाहरी वाहन शहर की सीमा में पूरी चैकिंग के बाद ही प्रवेश करें। शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से भोपाल में टोटल लॉक डाउन खत्म हो गया है। जिसके बाद सड़कों पर पूरी तरह से चहल पहल दिखाई दे रही है। बाजारों में सुबह से ही रौनक दिखी। शहर के दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बिक्री कर रहे हैं। वहीं राम मंदिर भूमि पूजन को देखते हुए पुलिस लोगों से शांति वयवस्था को हर हाल में कायम रखने की अपील कर रही है।

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजरें
राजधानी पुलिस की सोशल मीडिया मानिट्रिंग सेल एक बार फिर से अधिक सक्रीय हो गई है। तमाम फेस बुक पेज से लेकर इंस्टाग्राम और वॉट्स्ऐप गु्रप पर पुलिस जवान पैनी नजरें रखने का काम कर रहे हैं। भड़काऊ पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि शहर में हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

इनका कहना है
सुरक्षा व्यवस्था को आगामी दो दिनों तक यथावत रखा जाएगा। सोशल मीडिया मानिट्रिंग सेल भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर नजरें रख रही है। सड़कों पर तैनात पुलिस कोविड नियमों का पूर्णत: पालन कराने का काम कर रही है।
इरशाद वली, डीआईजी भोपाल शहर

Share:

Next Post

LAC: पैंगोंग झील के पास ग्रीन टॉप पर अटकी बात, चीनी सेना हटने को तैयार नहीं

Tue Aug 4 , 2020
नई दिल्ली। भारत चीन सीमा विवाद के बीच अब खबर है कि पड़ोसी देश ने डिसएंगेजमेंट प्रॉसेस के दौरान पैंगोंग झील के पास ग्रीन टॉप से अपने सैनिक हटाने से इनकार कर दिया है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ओर से रविवार को मोल्दो स्थित चीनी बेस पर आयोजित वार्ता के दौरान यह बात सामने आई। […]