भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बेटे की मौत से दुखी किसान ने मौत को गले लगाया

भोपाल। ईंटखेड़ी इलाके में रहने वाले एक किसान ने फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह बीमारी से परेशान थे। कुछ महीनों पहले उनके बेटे की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके कारण काफ ी दुखी रहते थे। पुलिस के मुताबिक मोहन मीना (50) ग्राम करधई में रहते थे और खेती किसानी करते थे। बुधवार की सुबह पत्नी और बेटा खेत पर काम करने चले गए थे। दोपहर को परिजन घर लौटे तो मोहन फांसी के फं दे पर लटके मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसआई राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि करीब सात महीने पहले उनके बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह दुखी थे। इसके साथ ही उन्हें पैरालिसिस की बीमारी भी थी। अनुमान है कि बीमारी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।

Share:

Next Post

कल से 10 दिन का टोटल लॉकडाउन, दुकानों पर लगी भीड़

Thu Jul 23 , 2020
लॉकडाउन के दौरान दवाई, फल, सब्जी और दूध सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 जुलाई रात आठ बजे से 10 दिन के लिए फिर लॉकडाउन लगाने की घोषणा सरकार ने की है। इस घोषणा के बाद आज […]