इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

ईको एडवेंचर पार्क के मड हाउस और स्विस टेंट में रात गुजार सकेंगे पर्यटक

उमरीखेड़ा के जंगलों में पर्यटकों को मिलेगी क़ई सुविधाएं

पांच किलोमीटर का साइकिल ट्रैक बनेगा , साइकिले पार्क में ही मिलेंगी

इंदौर । खंडवा रोड (Khandwa Road) पर बने उमरीखेड़ा नेचर एडवेंचर ईको पार्क (Nature Adventure Eco Park) में अब पर्यटकों को क़ई सुविधाएं मिलेंगी। अब पर्यटक परिवार के साथ यहां पर रात भी गुजार सकेंगे। जंगल में साइकिल (Bicycle) से घूमने के लिये पार्क में साइकिल भी मिलेगी। इसके लिए साइकिल ट्रैक भी तैयार किया जाएगा है।


ईको पार्क में पर्यटकों के लिए ईकोफ्र्रेंडली सुविधाएं बढ़ाने सम्बन्धित विकास कार्य को लेकर महज 20 दिनों में भोपाल से लेकर स्थानीय वन विभाग के अधिकारी 6 बार ईको पार्क में मीटिंग कर चुके हैं। ईको पर्यटन विभाग के अनुभवी विशेषज्ञ अधिकारियों के दिशा निर्देश में वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने ईको पार्क में होने वाले विकास कार्यों की डीपीआर यानि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और पर्यटन सम्बन्धित संसाधनों की खरीदी के कोटेशन आदि बनवाने का काम शुरू कर दिया है।

रात में ठहरने के लिए सुरक्षा के इंतजाम
ईको पार्क में पर्यटकों के दिन या रात में ठहरने के लिए फोल्डिंग स्विस् टेंट हाउस और प्राकृतिक मड हाउस की व्यवस्था रहेगी। इसमे एक बेडरूम और टायलेट बाथरूम अटैच रहेगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए मड हाउस और टेंट हाउस के चारों तरफ तार फेंसिंग की जाएगी। इसके अलावा वन समिति के सदस्य पर्यटकों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

5 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक
लगभग 189 हेक्टेयर में बने ईको पार्क में पहले चरण में 90 हेक्टेयर में विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 5 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। पर्यटकों के लिए साइकिल भी यहीं से मिलेगी

दाल-पानिये, दाल-बाफले भी मिलेंगे
पार्क में विकास कार्यो में कच्चे चूल्हे सहित किचन कैंटीन की भी व्यवस्था रहेगी। पर्यटकों की डिमांड या ऑर्डर पर उनके लिए वन समिति के सदस्यों द्वारा दाल-बाफले सहित दाल-पानिये की व्यवस्था रहेगी।

Share:

Next Post

पाकिस्तान कबूतरों से कराता है भारत की जासूसी, जानिए कैसे फिट करते हैं कैमरा

Sat Feb 24 , 2024
नई दिल्ली: आखबार और समाचारों में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा कि सीमा पर से उड़कर आए कबूतर के पंजों में कैमरा इंस्टाल किया गया था. इस कैमरा की मदद से पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत की जासूसी करता है और सीमा पर भारत की सैन्य ताकत और आर्मी की संख्या की जानकारी करने […]