इंदौर न्यूज़ (Indore News)

व्यापारियों ने कहा-रात 10 बजे तक खुलें बाजार

  • रेसीडेंसी कोठी में कलेक्टर ने बुलाई थी व्यापारी एसोसिएशन की बैठक
  • 8 बजे दुकानें बंद करने से शादी-ब्याह के सीजन के कारण दूसरे शहरों से आने वाले ग्राहक होंगे परेशान

इन्दौर। कल रेसीडेंसी कोठी में कुछ व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को कलेक्टर ने बुलाया और कहा कि व्यापारी वर्ग कोरोना को रोकने के संबंध में सहयोग करें और ग्राहकों को समझाइश भी दें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन कराया जा सके। लेकिन उलटे व्यापारियों ने बाजारों को रात 10 बजे तक खोलने की मांग कर डाली, जिस पर कलेक्टर ने साफ मना कर दिया और कहा कि अभी तो बाजारों को 8 बजे बंद करना पड़ेगा।

कल शाम रेसीडेंसी कोठी पर कलेक्टर मनीषसिंह ने शहर के धर्मगुरुओं और प्रमुख व्यापारी एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के अलावा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक निर्मल वर्मा, नरेश फूंदवानी भी मौजूद थे। सराफा, अपोलो टॉवर, महारानी रोड, नई बागड़ रानीपुरा, सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, हार्डवेयर एसोसिएशन, कार डेकोरेशन, बर्तन बाजार, रिवर साइड, फल मंडी आदि के प्रतिनिधियों से कलेक्टर और लालवानी ने चर्चा की और कहा कि बाजारों में उमड़ रही भीड़ को रोकने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। आप लोग दुकान या अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में ऐसी व्यवस्था करें कि एक समय में ज्यादा ग्राहक दुकान में नहीं आएं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। सभी दुकानों में कोरोना से बचने के लिए सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी की जाए। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे पहले से ही अपनी दुकान में ये सभी सावधानियां रख रहे हैं। कुछ व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ने रात 8 बजे से ही बाजारों को बंद कराने का आदेश दिया है। उसे रात 10 बजे तक ही किया जाए। उनका कहना था कि अभी शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है और शादी की पूरी खरीदी लोग इन बाजारों से ही करते हैं। इन्दौर में आसपास के शहरों के लोग भी खरीदारी करने आते हैं। किराना से लेकर कपड़े, ज्वेलरी और मारोठिया से पूजा-पाठ का सामान खरीदा जाता है, जिसमें पूरा दिन गुजर जाता है। अगर बाजार 8 बजे बंद हो जाएंगे तो बाहर से आने वाले ग्राहक परेशान होंगे। इस पर कलेक्टर का कहना था कि अभी तो बाजार 8 बजे ही बंद होंगे। अगर कोरोना के मामले में कमी आती है तो 9 बजे तक का समय किया जा सकता है। हालांकि अभी प्रशासन सख्ती नहीं करेगा, लेकिन व्यापारियों को समय पर अपने बाजार बंद करना होंगे। एक व्यापारी ने शराब दुकानों के देर रात खुले रहने पर भी सवाल उठाया।
जवाहर मार्ग की दुकानें साढ़े 9 बजे तक खुली रही तो राजबाड़ा क्षेत्र 8 बजे ही बंद हो गया

10 बजे तक बंद होते रहे बाजार तो कई समय पर दुकान बंद करके चले गए
बाजारों को 8 बजे बंद कराने की सख्ती कल देखने को नहीं मिली और बाजार रात 10 बजे तक बंद होते रहे। आवाजाही पर रोक नहीं लगने के कारण ग्राहक भी दुकानों पर आते-जाते रहे। राजबाड़ा क्षेत्र जरूर 8 बजे तक बंद हो गया था, लेकिन जवाहर मार्ग से जुड़े बाजार रात साढ़े 9 बजे तक खुले थे और शहर के अन्य हिस्सों की दुकानें भी रात 10 बजे तक खुली थीं, जिन्हें पुलिस ने बंद कराया।

कल जिला प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा दिए गए सुझावों के बाद दोपहर में शहर में कोरोना की गाइड लाइन जारी की, जिसमें व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को रात 8 बजे बंद करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के पहले ही दिन कई क्षेत्रों में दुकानें निर्धारित समय पर बंद नहीं हुईं। राजबाड़ा से जुड़े खजूरी बाजार, आड़ा बाजार, गोपाल मंदिर गली की दुकानें जरूर 8 बजे बंद होना शुरू हो गई थीं। साढ़े 8 बजे तक तो राजबाड़ा का इलाका सूनसान हो गया था, लेकिन यहीं से लगे जवाहर मार्ग की दुकानें रात साढ़े 9 बजे बाद बंद होना शुरू हुईं। अधिकांश खान-पान की दुकानें खुली थीं और वहां ग्राहकों की भीड़ लग रही थी। मालवा मिल, पाटनीपुरा, सपना-संगीता रोड, विजयनगर और सुखलिया जैसे क्षेत्रों में भी दुकानें रात 9 बजे बंद होना शुरू हुईं। शहर के अधिकांश इलाकों में रात 10 बजे तक दुकानें खुली थीं। अभी प्रशासन ने सड़कों पर आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, इसलिए भी बाजार समय पर बंद नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि कई लोग बिना कारण भी देर रात तक सड़कों पर घूम रहे हंै, जिन पर पुलिस अब सख्ती करेगी। शादी-ब्याह के चलते भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वजह लोगों को परेशान न करें, क्योंकि 10 बजे शादी बंद होने के बाद भी लोगों की सड़कों पर आवाजाही रहेगी। वहीं शादी में सर्विस देने वाले केटरर्स, हलवाई, बैंड-बाजे, ढोलक तथा अन्य कार्य करने वालों को 10 बजे बाद भी आवाजाही की छूट दी गई है। महत्वपूर्ण कार्य से घर से बाहर जाने वालों को भी पुलिस अभी परेशान नहीं करेगी।

Share:

Next Post

शादी वाले परमिशन के चक्कर में न भटकें, इसलिए दिया पावती का सुझाव

Tue Nov 24 , 2020
मोघे ने कलेक्टर से कहा-अनुमति की बाध्यता रखी तो भटकते रहेंगे लोग इन्दौर। कल दोपहर तक शादी-ब्याह के लिए कलेक्टोरेट में परमिशन के लिए लोगों की कतारें लग रही थीं, लेकिन बाद में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मोघे की सलाह पर केवल थाने में जानकारी देने के ही आदेश दिए गए हैं। कृष्णमुरारी […]