मनोरंजन

शादी मुबारक’ का ट्रेलर रिलीज : Kallu-Amrapali ने मचाया धमाल

मुंबई (mumbai)। युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म ‘शादी मुबारक’ (Happy Marriage) का ट्रेलर एसआरके म्यूजिक (trailer srk music) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (official youtube channel) से रिलीज हो गया है। ‘शादी मुबारक’ का यह ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें शिक्षा के महत्व को एक विशेष अंदाज में दिखाने का प्रयास हुआ है।

फिल्म का ट्रेलर बेहद खास है जो लोगों को फिल्म के प्रति आकर्षित करता नजर आ रहा है। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और निर्देशक आनंद सिंह है जिन्होंने आज के दौर में शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए शादी मुबारक जैसी एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म लेकर आए हैं जिसकी एक झलक आप इसके ट्रेलर में देख सकते हैं।



तीन मिनट 36 सेकेंड के ट्रेलर में फिल्म शादी मुबारक की संक्षिप्त प्रस्तुति बेहद शानदार है। ट्रेलर की शुरुआत अरविंद अकेला कल्लू के अल्हड़पन से होती है। कल्लू का किरदार एक ऐसे लड़के का है, जो पढ़ाई लिखाई में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है। इससे उनके पिता परेशान रहते हैं। वे अपने बेटे की शादी हर हाल में कैसे भी करा देना चाहते हैं लेकिन लड़की वाले उनके अनपढ़ होने के कारण से हर बार रिजेक्ट कर चले जाते हैं।

दूसरी ओर आम्रपाली दुबे हैं जो एक मेधावी छात्रा हैं। वह इस ट्रेलर में बहुत प्रभावी नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक से दिखाई देता है कि आम्रपाली दुबे की शादी कल्लू से हो जाती है। इसका पता आम्रपाली को शादी के बाद विदाई के समय होता है और वे स्वयं को ठगा सा महसूस करती हैं। फिर वे नालायक को लायक कैसे बनाती हैं यह फिल्म में देखने लायक होगा। फिल्म के ट्रेलर में संवाद और गाने आपको पसंद आएंगे साथ ही आपको इसे देखते वक्त बॉलीवुड फिल्म अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टार फिल्म दसवीं की याद जरूर आएगी।

फिल्म की कहानी श्याम देहाती ने लिखी है। इस फिल्म के गानों के गीतकार आशुतोष तिवारी, प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, आजाद सिंह, यादव राज, शेखर मधुर एवं श्याम देहाती हैं। फिल्म में शानदार संगीत ओम झा का है। शादी मुबारक की सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। स्क्रीनप्ले और डायलॉग अरविंद तिवारी द्वारा लिखे गए हैं, वहीं सिद्धार्थ सिंह इस फिल्म के डीओपी हैं।

आप इसे एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे के साथ समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, मौसम, रितु चौहान, विनोद मिश्रा, विद्या सिंह, सोनू पांडे, राजेश तोमर, विजयालक्ष्मी, दिवाकर श्रीवास्तव, जय सिंह, बबलू खान, स्वीटी सिंह, सोना पांडे और सौम्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut ने फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए गिरवी रखी अपनी  संपत्ति

Sun Jan 22 , 2023
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ emergency को लेकर हर कोई उत्सुक है। कंगना (Kangana Ranaut) ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसे लेकर कंगना (Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है। कंगना इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि […]