img-fluid

ट्रेन चेन पुलिंग करना महँगा पडेगा

December 05, 2024

  • डिटेंशन चार्ज वसूलेगा रेलवे, प्रति मिनट ठहराव पर 8 हजार जुर्माना

उज्जैन। रेलवे ने बिना गंभीर कारण के चेन पुलिंग करना महंगा पडने वाला हैं। चेन पुलिंग करने पर 500 रुपये जुर्माने के अलावा ट्रेन के ठहराव का खर्च भी वसूलने का नया नियम लागू किया है। यह डिटेंशन चार्ज आठ हजार रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा, जिससे चेन पुलिंग महंगी पड़ेगी।



अब ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग करना यात्रियों को महंगा पड़ेगा। रेलवे ने बिना गंभीर वजह के चेन पुलिंग करने वालों से जुर्माना वसूलने का नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत जुर्माने की राशि तो पहले से 500 रुपये थी, लेकिन अब इसके साथ ट्रेन के ठहराव का खर्च भी जोड़ा जाएगा। यह खर्च अब एक मिनट के लिए 8,000 रुपये के हिसाब से लिया जाएगा। इससे अगर ट्रेन 5 मिनट भी रुकी तो यात्री को 40,500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। इस नए नियम का मकसद चेन पुलिंग को रोकना और ट्रेन समय पर चलाना है, क्योंकि इससे न केवल ट्रेन की गति रुकती है, बल्कि रेलवे को भी भारी नुकसान होता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बिना किसी गंभीर कारण के चेन पुलिंग करने पर 500 रुपये जुर्माना वसूलने के अलावा अब ट्रेन के ठहराव का खर्च भी लिया जाएगा। यह डिटेंशन चार्ज आठ हजार रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर ट्रेन 5 मिनट रुकी, तो यात्री को 40,500 रुपये (500 रुपये जुर्माना और 40,000 रुपये डिटेंशन चार्ज) देने होंगे। इसी तरह अगर ट्रेन 10 मिनट रुकी, तो यह जुर्माना बढ़कर 80,500 रुपये तक जा सकता है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चेन पुलिंग से ट्रेन को दोबारा शुरू करने में 5 से 7 मिनट का समय लगता है और कभी-कभी यह समय 10 मिनट तक भी बढ़ सकता है। इस कारण से न सिर्फ ट्रेनें देर से चलती हैं, बल्कि रेलवे को आर्थिक नुकसान भी होता है। रेलवे ने यह भी कहा है कि चेन पुलिंग के दौरान कई बार यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगते हैं। अब नई व्यवस्था के तहत, चेन पुलिंग के दौरान उतरने या चढऩे की कोशिश करने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि यदि चेन पुलिंग होती है, तो कोई भी यात्री ट्रेन में चढऩे या उतरने की कोशिश नहीं करे।

किन कारणों से जुर्माना नहीं लगेगा?
हालांकि, रेलवे ने यह भी साफ किया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में चेन पुलिंग पर जुर्माना नहीं लिया जाएगा। अगर यात्री की जान को खतरा हो, जैसे वह गिरने की स्थिति में हो और दुर्घटना से बचने के लिए चेन पुलिंग की जाए, तो इस पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। इसके अलावा, अगर 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे या 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति ट्रेन से छूट जाए, तो यह साबित होने पर चेन पुलिंग की जा सकती है, लेकिन केवल अगर यह साबित हो कि उस व्यक्ति का ट्रेन में चढऩा जरूरी था।

Share:

1000 ट्रांसफार्मर और 202 फीडरों पर लगे स्मार्ट मीटर

Thu Dec 5 , 2024
शहर के बाद अब गाँव में भी स्मार्ट मीटर लगने का काम शुरू उज्जैन। उज्जैन में विद्युत वितरण कम्पनी ने शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का शुरू कर दिया हैं। इसके चलते पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लगे 3 हजार ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे और फिर उपभोक्ताओं के घरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved