इंदौर। रेलवे द्वारा करीब एक माह के लिए इंदौर और रतलाम मंडल से निकलने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव तो कुछ को निरस्त किया जा रहा है। बदलाव लंबे समय तक रहेगा और इससे हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। विशेषकर कानपुर और लखनऊ की ओर जाने वाले यात्री इस परिवर्तन से अछूते नहीं रहेेंगे।
रेलवे ने ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन का शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार गुवाहाटी से इंदौर के लिए चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस 23 मार्च से 27 अप्रैल तक वाराणासी से मार्ग परिवर्तन कर प्रयागराज, रामबाग-प्रयागराज और कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन तक चलेगी। फिलहाल इंदौर से चलने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तन नहीं किया गया है, क्योंकि काम ब्रिज की अपलाइन पर होगा। इसके साथ ही रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से निकलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी, जिनमें 4 ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो 1 ट्रेन रिशेड्यूल और 9 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को यात्रा के पहले रेलवे की समय सारिणी या ऑनलाइन शेड्यूल पता कर लेना चाहिए।
निरस्त ट्रेनें- 21 मार्च से 25 अप्रैल तक गांधीधाम से चलने वाली गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल, 24 मार्च से 28 अप्रैल तक भागलपुर से चलने वाली भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल, 21 मार्च से 25 अप्रैल तक अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल, 24 मार्च से 28 अप्रैल तक दरभंगा से चलने वाली दरभंगा -अहमदबाद क्लोन स्पेशल।
रिशेड्यूल ट्रेनें- 21 मार्च से 25 अप्रैल तक गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से 120 मिनट यानि दो घंटे विलम्ब से चलेगी।
इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन
25 मार्च से 29 अप्रैल तक गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस वाया बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-कासगंज चलेगी। 23 मार्च से 27 अप्रैल तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस इसी रूट से वापस आएगी। इस अवधि में यह ट्रेन फर्रूखाबाद, गुरसहायगंज, कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशन नहीं जाएगी। 22 मार्च से 26 अप्रैल तक बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्सप्रेस वाया कासगंज-शाहजहॉंपुर-आलमनगर-लखनऊ चलेगी। इस दौरान फर्रूखाबाद, कन्नौज सिटी, कानपुर अनवर गंज एवं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। 23 मार्च से 27 अप्रैल तक लखनऊ जंक्शन-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया आलमनगर-शाहजहॉंपुर-कासगंज चलेगी। 21 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक पाटलिपुत्र से चलने वाली पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस वाया लखनऊ-शाहजहाँपुर-कासगंज चलेगी। 19 मार्च से 23 अप्रैल, 2025 तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19669 उदयपुर सिटी पाटलीपुत्र हमसफर एक्?सप्रेस वाया कासगंज-शाहजहांपुर- फर्रूखाबाद चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन फर्रूखाबाद, कन्नौज एवं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। 23 मार्च से 27 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर से चलने वाली मुजफ्फपुर-सूरत एक्सप्रेस वाया शाहगंज-जौनपुर-जंघई-फाफा मऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल चलेगी तो 20 मार्च से 24 अप्रैल, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-औंडि़हार-जौनपुर-जंघई-फाफा मऊ- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल चलेगी। इसके अलावा इन ट्रेनों में कामाख्या एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved