व्‍यापार

देश में UPI के जरिये लेनदेन 100 अरब तक पहुंचने की क्षमता, NPCI प्रमुख ने कही यह बात

मुंबई। भारत (India) के पास यूपीआई (UPI) के जरिये 100 अरब (100 billion) से भी अधिक लेनदेन करने की क्षमता है। यह देश में यूपीआई से मौजूदा समय में होने वाले मासिक लेनदेन का 10 गुना होगा। 2016 में एकीकृत भुगतान मंच के तौर पर यूपीआई की शुरुआत के बाद से इससे होने वाले लेनदेन की संख्या अगस्त में 10 अरब के पार पहुंच गई है।


भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ दिलीप असबे ने मंगलवार को कहा, देश में 35 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। इनकी संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी की गुंजाइश है। अगर सम्मिलित प्रभाव को देखें तो हम मौजूदा स्थिति से 10 गुना ज्यादा लेनदेन तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, असबे ने 100 अरब के लक्ष्य को हासिल करने की समयसीमा का उल्लेख नहीं किया।

Share:

Next Post

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई ने घोषित की 15 सदस्यीय अस्थायी टीम

Wed Sep 6 , 2023
मेलबर्न (Melbourne)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए बुधवार को 15 खिलाड़ियों की अस्थायी टीम की घोषणा (15 players provisional team announced) की है। टीम में मार्नस लाबुशेन का जगह नहीं मिली है, जबकि चोटिल खिलाड़ी पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को […]